DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

किलियन एम्बाप्पे के लिए अल हिलाल ने खोला खजाना

0 0
Read Time:1 Minute, 9 Second

सिडनी । सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने सोमवार को फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 30 करोड़ यूरो (33 करोड़ 20 लाख डॉलर, जो लगभग 2725 करोड़ रुपये के करीब है) की पेशकश की। फ्रांस के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने खिलाड़ी के लिए पेशकश की पुष्टि की है। अल हिलाल का ऑफर पाकिस्तान के पिछले साल के खेल बजट से कहीं अधिक है।

ल-हिलाल की बोली एम्बाप्पे को इतिहास का सबसे महंगा फुटबॉल खिलाड़ी बना देगी। इससे पहले 2017 में नेमार के लिए पीएसजी ने 262 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। उस समय टीम ने नेमार को 2017 में बार्सिलोना से अनुबंधित किया था। रोनाल्डो ने दिसंबर में अल-नासेर के साथ समझौत किया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंचायत वाले ‘बिनोद’ की टीम इंडिया में एंट्री

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर बिनोद के कई मीम्स बने और दोस्त-यार आपस में एक-दूसरे को यही कहकर बुलाने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में भी एक बिनोद है। जी हां! और इस बिनोद ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल लिया है। बिलकुल ठीक पहचाना आपने! यहां बात मुकेश कुमार की हो रही है। बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें टीममेट्स बिनोद कहते हैं।

विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट पर 86 रन बनाकर किया था। दूसरे दिन नाबाद लौटे क्रिक मैकेंजी ने तीसरे दिन के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक रन लेकर टीम का स्कोर 100 रन किया। इसी बीच 51वें ओवर में पहली बार स्पिन अटैक के रूप में मोर्च पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को लगाया गया। अश्विन इस ओवर में कुछ खास प्रभाव तो नहीं छोड़ सके लेकिन करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अगले ओवर में मैकेंजी को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘बल्लेबाज’ अश्विन से थर्राता होगा विंडीज

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो कमाल किया ही है। लेकिन अब उनका बल्ला भी बोल रहा है। वहीं अगर उनसे कोई पूछेगा कि उन्हें किस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना अधिक पसंद है। तो वह शायद वेस्टइंडीज का नाम लें। कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन अन्ना का बल्ला आग उगलता है। वह वेस्टइंडीज टीम की ऐसी पिटाई करते हैं कि जैसे उनके लिए कुछ मजाक हो।

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अब तक खेले गई 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं और हाल ही में अभी खेले जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 56 रन की पारी में 8 चौके लगाए हैं। अब यह कहना गलत होगा कि अश्विन सिर्फ एक गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित कर चुके हैं। वह टेस्ट में तो टीम इंडिया के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में ही खेलते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाबर आजम के साथ हो गया बड़ा धोखा,

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

नई दिल्ली । पाकिस्तान नेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम उस समय मजाक का पात्र बन गए, जब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें दिए गए एक चेक पर दो अमाउंट लिखे मिले। सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाकर खूब मजे लिए। विवाद बढ़ा तो श्रीलंकाई बोर्ड को अहसास हुआ कि उससे गलती हो गई है। उसने बयान जारी करते हुए बाबर आजम और पाकिस्तान से माफी मांगी है, लेकिन तब तक बाबर आजम की इज्जत का दिवाला निकल चुका था।

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने की श्रीलंका को 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हरा दिया। विनिंग टीम को दिए गए प्रेजेंटेशन चेक में श्रीलंका की ओर से बड़ी गलती हुई। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। सऊद शकील को पहली पारी में उनके असाधारण दोहरे शतक और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वो तीन बड़े रिकॉर्ड, जो आज मैच शुरू होते ही विराट कोहली के कदमों पर होंगे

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

नई दिल्ली । आज शाम साढ़े सात बजते ही विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में उतर जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ स्पेन में होना है। दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स भारत के इस महान बल्लेबाज का इंतजार कर रहे होंगे। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच भी होगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में किंग कोहली के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड्स होंगे।

विराट 500 इंटरनेशनल मैच तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय और कुल मिलाकर 10वें खिलाड़ी बनेंगे। वह सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। मास्टर-ब्लास्टर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड 664 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी (538) और फिर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (509) का नाम आता है। टॉप-10 की लिस्ट में महेला जयवर्धने (652), कुमार संगाकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोटिंग (560) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सात्विक, जिन्होंने शोएब अख्तर से 3 गुना तेज रफ्तार से मारा शॉट

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

नई दिल्ली उसेन बोल्ट, शोएब अख्तर, जॉन इस्नर… इनमें एक बात कॉमन है। ये सभी अपने-अपने खेल के माहिर हैं। उसेन बोल्ड सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान हैं तो शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है। जॉन इस्नर ने टेनिस में सबसे तेज शॉट लगाने का कारनामा किया। अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम का भौकाल है।

आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर के रहने वाले 22 वर्षीय ने 493 किमी/घंटा का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मलेशियाई शटलर टैन पर्ली ने 438 किमी/घंटा की गति से शॉट लगाया था, जो रिकॉर्ड था। रंकीरेड्डी ने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल, 2023 को बनाया, जिसे अब मान्यता मिली है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने जून में जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन जीता। वे सुपर 1000 प्रतियोगिता जीतने वाली पहली युगल जोड़ी हैं। स्टार भारतीय शटलर वर्तमान में चल रहे कोरिया ओपन में एक्शन में हैं। उन्होंने राउंड 32 में थाइलैंड के किटिनुपोंग केड्रेन और सुपाक जोमकोह को 21-16, 21-14 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाघ की दहाड़, चीते सी फुर्ती और करिश्माई छलांग, आनंद महिंद्रा ने दिल खोल दिया

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

नई दिल्ली । मौका आखिरी हो और दांव पर इज्जत लगी हो तब बाजी पलटने वाला असली हीरो होता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला थाइलैंड के बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में। भारतीय स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने आखिरी अटेम्प्ट पर 8.37 मीटर की लंबी छलांग लगाई। हालांकि, वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए, लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट को अंजाम दिया इससे भारत के टॉप बिजनसमैन आनंद महिंद्रा का भी दिल जीत लिया।

अपने पहले पांच प्रयासों में 24 वर्षीय खिलाड़ी केवल 8.12 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगा सका। श्रीशंकर ने अपनी आखिरी छलांग से पहले बाघ की तरह दहाड़ लगाई। इसी मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्र ने लिखा- थाइलैंड में 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीशंकर मुरली की 8.37 मीटर की छलांग ने उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करा दिया। यह उनका अंतिम प्रयास था और वह बाघ की तरह दहाड़ने लगे। हम सभी वैसी छलांग लगाने का प्रयास कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में बैठीं थीं पहलवान

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

नई दिल्ली। भारत की संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराकर 59 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडस जीती हैं। संगीता ने तीसरे-चौथे स्थान के मैच में अपने हंगेरियन प्रतिद्वंद्वी को निर्णय द्वारा जीत (वीपीओ1) में 6-2 से हराया। संगीता ने टेकडाउन मूव के साथ बढ़त बना ली और हालांकि हंगरी की पहलवान ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया, लेकिन भारतीय पहलवान ने उग्र हमला किया।

संगीता, जो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पुनिया की पत्‍नी और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडस विजेता गीता फोगट की बहन हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से करारी हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद रेपेचेज राउंड के माध्यम से सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वेस्टइंडीज को हराकर टॉप पर टीम इंडिया

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

नई दिल्ली । आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट का तीसरा चक्र है। पहले को न्यूजीलैंड और दूसरे को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। अंत में टॉप-2 पर रहने वाले टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है। एशेज 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के पहले मैच में हराया।

मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

6 मौके जब दोनों भारतीय ओपनरों ने ठोके शतक

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, दोनों ने शतक ठोके। इनकी शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। यशस्वी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 36 रन पर नाबाद हैं। खैर, एक ही पारी में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह भारत की छठी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने विदेश में एक ही पारी में शतक ठोके हैं।

इस लिस्ट में पहली जोड़ी के तौर पर नाम आता है विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली। इस जोड़ी ने 1935 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोके थे। विजय मर्चेंट ने 114 रन ठोके थे, जबकि मुश्ताक ने 112 रनों की पारी खेली थी।महान सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जड़े थे। 1985-86 में गावस्कर ने 172 रनों की पारी खेली थी, जबकि श्रीकांत ने 116 रन ठोके थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %