DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया।

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ क्रिकेटर मिताली राज और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

12 खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं के अलावा, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं की जंबो सूची में इतिहास बनाने वाली फेंसर भवानी देवी, महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया सहित 39 एथलीट शामिल हैं, 16 पुरुष हॉकी खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा हैं, जिसने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। टोक्यो ओलंपिक में चार दशकों के अंतराल के बाद, और पैरालंपिक पदक विजेता भावना पटेल को अर्जुन पुरस्कार दिया गया।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल सम्मान है और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है, जबकि अर्जुन पुरस्कार लगातार प्रदर्शन और नेतृत्व और अनुशासन जैसे गुणों को पहचानने के लिए दिया जाता है। दोनों पुरस्कार चार साल की अवधि में प्रदर्शन पर विचार करते हैं और इसमें एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और एक नकद पुरस्कार शामिल होता है।

आम तौर पर, पुरस्कार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिए जाते हैं लेकिन इस साल टोक्यो ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों के कारण इसे टाल दिया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विराट कोहली के फैसलों के कारन ,टी 20 वर्ल्ड कप में एक और हार

0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की जिद टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. उनका कोई भी फैसला टीम के काम ना आया. उल्टा भारत न्यूजीलैंड से हार गया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और कमजोर हो गईं. इस मैच में कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में तीन बड़े बदलाव किए. लेकिन उनका एक भी दांव नहीं चला और भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया और महज 50 रन के भीतर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसी वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.

रोहित की जगह केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में भेजा सकता था

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुलने शीर्ष क्रम में अपना स्थान बरकरार रखा. जबकि रोहित शर्मा को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. राहुल के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का एक अच्छा अनुभव है. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.

केएल राहुल ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मैच में 87 के औसत से 174 रन बनाए हैं. उन्होंने नाबाद 110 रन की पारी भी खेली है. ऐसे में अगर कोहली को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना भी था, तो राहुल को 4 नंबर पर भेजा जा सकता था और उनकी जगह रोहित से पारी की शुरुआत कराई जा सकती थी. बल्लेबाजी क्रम में हुए बदलाव के कारण कोहली खुद भी अपने पसंदीदा तीन नंबर के बजाए 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए. हम ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ मैदान पर नहीं उतरे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन  को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था और टॉस के वक्त ही कप्तान कोहली ने यह कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अब सवाल उठ रहा कि आखिर क्यों विराट ने 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले अनुभवहीन ईशान से पारी की शुरुआत कराने का जोखिम उठाया. वो भी तब जब ईशान को नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों का सामना करना था. जैसी आशंका थी. वही हुआ, ईशान एक चौका मारकर बोल्ट का शिकार हो गए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, दूर कर देगा फैंस की सारी चिंता

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत को सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए यहां जीतना जरूरी है,

लेकिन टीम इंडिया के साथ एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो सभी चिंताओं को दूर कर सकता है. खास बात ये है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प, कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड फैंस की मुश्किलें दूर कर सकता है

भारतीय टीम रविवार को कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड को मात देने उतरेगी. अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों को देखें तो सभी में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है. चार मैचों में विराट कोहली ही कप्तान थे. 

•    24 जनवरी, 2020 – भारत 6 विकेट से जीता
•    26 जनवरी, 2020 – भारत 7 विकेट से जीता
•    29 जनवरी, 2020 – मैच टाई, सुपरओवर में भारत जीता
•    3 जनवरी 1 2020- मैच टाई, सुपरओवर में भारत जीता

आईसीसी इवेंट्स में पैदा होती है दिक्कतें!

लांकि, टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि साल 2003 के बाद से अभी तक भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कोई भी मैच नहीं जीता है, जो आईसीसी के इवेंट्स में खेला गया हो. यानी टी-20 वर्ल्डकप, 50 ओवर वर्ल्डकप और चैम्पियंस ट्रॉफी में अभी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का तिलिस्म तोड़ना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

के साथ इंदौर, जबलपुर और भोपाल में भी शुरू होंगे फीडर सेंटर (बैडमिंटन अकादमी)

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

 मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये तैयार करने के लिये लगातार नित नए प्रयास किये जा रहे हैं। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया प्रदेश की विभिन्न अकादमियों की हर सप्ताह समीक्षा करती हैं। इस श्रंखला में बुधवार को उन्होंने भोपाल में बैडमिंटन अकादमी की द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय बैडमिंटन प्रशिक्षक श्री पुलेला गोपीचन्द की उपस्थिति में समीक्षा की।
    खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में ग्वालियर स्थित बैडमिंटन अकादमी के अतिरिक्त अब इंदौर, भोपाल और जबलपुर में फीडर सेंटर शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैडमिंटन अकादमी के लिये टेलेंट सर्च भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विज्ञापन निकाल कर स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी अकादमी से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करें।
    

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि टेलेंट सर्च के माध्यम से नई प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अकादमी के लिये दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन किया जायेगा। ग्वालियर स्थित बैडमिंटन अकादमी के बालक खिलाड़ियों को एक माह के लिये गोपीचन्द अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।
श्री पुलेला गोपीचन्द ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों के लिये अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि वे अपनी अकादमी में इन प्रतिभाओं को एडवांस ट्रेनिंग देने के लिये तैयार हैं। श्री गोपीचन्द ने कहा कि मध्यप्रदेश में बैडमिंटन नए सिरे से पुन: शुरू होगा। बैठक में खिलाड़ियों के उपकरणों, किट, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक, नेट आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
प्रमुख सचिव खेल श्री गुलशन बामरा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता, न्यूट्रीशनिस्ट सुश्री अनुराधा शर्मा उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इसी साल टी20 में जमाया था तूफानी शतक , 29 साल की उम्र में हुआ पूर्व भारतीय अंडर19 कप्तान का निधन

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत I भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी अंडर19 कप्तान के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया है। महज 29 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से भारत ने एक होनहार क्रिकेटर को खो दिया। सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले इस युवा के निधन की खबर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साझा करते हुए शोक जताया गया। अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके अवि ने इस साल ही टी20 में शतक जड़ा था।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके अवि बरोट शुक्रवार दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। महज 29 साल के अवि सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू मुकबलों में खेलते थे। साल 2019-20 के सीजन में जब सौराष्ट्र की टीम रणजी चैंपियन बनीं तो अवि उस टीम का भी हिस्सा था। इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शतक भी बनाया था।

इसी साल 15 जनवरी को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हुए अवि ने शानदार टी20 शतक बनाया था। महज 53 गेंद का सामना कर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी। इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 215 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाव में गोवा की टीम महज 125 रन ही बना पाई थी और सौराष्ट्र ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

SCA प्रेसीडेंट ने किया शोक व्यक्त

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने अवि बरोट के निधन पर शोक जताते हुए कहा,” ये काफी हैरान करने वाली और दुख भरी खबर है. बरोट एक बेहतर टीममेट था, जिसके पास कमाल की क्रिकेटिंग स्किल्स थी. हाल के जितने भी घरेलू मैच खेले गए, उन सबमें बरोट का परफॉर्मेन्स कमाल का रहा था. वो एक अच्छा इंसान और दोस्त था. उसके अचानक चले जाने से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोच पोंटिंग ने बताया किसको करना चाहेंगे रिटेन, दूसरे क्वॉलीफायर में केकेआर के खिलाफ हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स का सफर खत्म

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत I दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमें महज तीन-चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वॉलीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने हराया था। पोंटिंग ने दूसरे क्वॉलीफायर में मिली हार के बाद बताया कि वह किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन करना चाहेंगे।

पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम केकेआर के आगे टिक नहीं पाई। पोंटिंग से जब खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सबको वापस टीम में देखना चाहूंगा। सच कहूं तो दिल्ली कैपिटल्स में सभी खिलाड़ी शानदार हैं, प्लेइंग स्टाफ, कोच सभी ने काफी अच्छा काम किया है। पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन यह दर्शाता भी है। इस तरह से सीजन खत्म होना दुर्भाग्यपूर्ण है, हम जानते हैं कि हम सिर्फ तीन या चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इनमें से कई खिलाड़ियों को वापस ऑक्शन में जाना होगा, लेकिन मैं उनमें से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को टीम में वापस लाने की कोशिश करूंगा। पिछले तीन सीजन हमारे लिए शानदार रहे हैं।’ पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स उप-विजेता रहा था। दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली थी, लेकिन इस सीजन के पहले फेज में अय्यर की इंजरी के चलते ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। अय्यर ने दूसरे सीजन में वापसी की, लेकिन पंत को ही कप्तान बनाए रखा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नहीं होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में बदलाव : अजीत अगारकर

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 खत्म होते ही युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी हैं। आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर का मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।

अगारकर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव को लेकर कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें बदलाव नहीं होना चाहिए। बेशक इस समय ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो शानदार फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उस फॉर्म को बदलने के लिए केवल एक पारी लगती है, चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी और यह आईपीएल के अंत से पहले भी हो सकता है, इसलिए अगर आपको लगता है कि वर्ल्ड कप में जाने के लिए आपने सबसे अच्छे 15 खिलाड़ी चुने हैंस तो मेरी निजी राय है मैं इसके साथ रहूंगा, क्योंकि जब चीजें इतनी अच्छी नहीं दिख रही हों तब भी आपको लोगों पर विश्वास दिखाना होगा, क्योंकि चीजें बहुत जल्दी बदल सकती हैं।’

ऐसी खबरें आई हैं कि सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। अय्यर फिलहाल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म में नजर आए हैं, इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब तक भारत हमारे निशाने पर था, लेकिन अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे-अध्यक्ष रमीज राजा

1 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

डिजिटल भारत :पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछला कुछ समय बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज शुरू होने से कुछ समय पहले अचानक दौरा रद्द कर दिया और अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया है। ईसीबी का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा को बिल्कुल नागवार गुजरा और उन्होंने अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम को धमकी दी है।

उन्होंने कहा, अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जितना हमारे हित में है।

बता दें कि इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को पाकिस्तान की टीम के साथ रावलपिंडी में 13 और 14 अक्टूबर को दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। इंग्लिश महिला टीम को साथ ही 17, 19 और 21 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी। ईसीबी ने कहा कि 2022 में मेन्स फ्यूचर टूअर्स प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए उसकी लंबी प्रतिबद्धता थी, क्योंकि उसने अक्टूबर में दो अतिरिक्त टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप गेम खेलने के लिए सहमति व्यक्त की थी, जिसमें डबल हेडर के साथ पुरुष टीम के अलावा महिला टीम का भी दौरा शामिल था।

अध्यक्ष रमीज राजा, बोले- अब तक भारत हमारे निशाने पर था, लेकिन अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछला कुछ समय बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। पहले न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज शुरू होने से कुछ समय पहले अचानक दौरा रद्द कर दिया और अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया है। ईसीबी का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा को बिल्कुल नागवार गुजरा और उन्होंने अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम को धमकी दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

रोहित शर्मा कप्तान बने तो ये 3 खिलाड़ी गंवा सकते हैं टीम इंडिया से अपनी जगह

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

नई दिल्ली: इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा भारत के अगले वनडे और टी-20 कप्तान बन सकते हैं. ऐसी खबरें आई है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी बांटने का फैसला कर सकते हैं. हर कप्तान के आते ही टीम में बड़े बदलाव होते हैं. टीम इंडिया में ऐसे 3 खिलाड़ियों हैं, जो रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही अपनी जगह गंवा सकते हैं.

ऋषभ पंत

रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं तो फिर युवा बल्लेबाज ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 और वनडे टीम में मौका मिल सकता है. ईशान किशन मुंबई की टीम में रोहित शर्मा के साथ खेलते हैं ऐसे में रोहित के कप्तान बनते ही ऋषभ पंत की जगह खतरे में आ सकती है.

नवदीप सैनी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के दल में शामिल रहते हैं. नवदीप सैनी को अब तक टीम इंडिया में कुछ खास मौके नहीं मिले हैं. अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं तो फिर नवदीप सैनी की जगह वह किसी अन्य गेंदबाज को टीम में मौका दे सकते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर विराट कोहली के पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. वॉशिंगटन सुंदर RCB की टीम में भी विराट कोहली के साथ खेलते हैं. वॉशिंगटन सुंदर टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं, तो फिर वॉशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पांड्या या फिर जयंत यादव की टीम में एंट्री हो सकती है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से उत्साहित हैं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की है। दर्शकों को सीमित संख्या में शामिल होने की मंजूरी देने की घोषणा बुधवार को की गई थी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

मोर्गन ने कहा, “हम लोग काफी उत्साहित हैं कि इस साल आईपीएल में दर्शक वापस आ रहे हैं। काफी लंबा वक्त हो गया है जब ईडन गार्डन में केकेआर के दर्शकों की आवाज नहीं सुनी है। दर्भाग्य से यह घर नहीं है लेकिन मैं यहां यूएई में दर्शकों की आवाज सुनने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”

मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी इस कदम का स्वागत किया है और उन्हें भरोसा है कि दर्शकों के समर्थन से टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में मदद मिलेगी।

मैकुलम ने कहा, “यह खबर काफी शानदार है। हम इस बारे में बात कर रहे थे कि क्या दर्शकों की वापसी होगी। अब हमें पता चला है कि वे वापस मैदान में आएंगे। उम्मीद करता हूं कि सभी स्टेडियम केकेआर के दर्शकों से भरा रहेगा। हम उनके समर्थन का इस्तेमाल करेंगे। हमारे सामने बड़ा टॉस्क है।”

बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी आईपीएल में दर्शकों के वापस आने पर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हमने दर्शकों को काफी मिस किया है। जब कोई स्टैंड्स में आपका समर्थन करता है तो हमेशा मजा आता है। मैं कहना चाहता हूं कि दर्शकों आपका स्वागत है।”

दो बार की आईपीएल विजेता टीम अंक तालिका में सात मैचों में चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है। केकेआर दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूअत 20 सितंबर को अबु धाबी में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबले से करेगा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %