DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

6 साल की उम्र में की थी कथा वाचन की शुरुवात आज की परिचय की मोहताज नहीं : जया किशोरी

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में देश का एक फेसम चेहरा बन गई हैं. वह कहती हैं कि वह सबसे ज्यादा प्यार भगवान कृष्ण से करती हैं. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. जया किशोरी सात साल की उम्र से भजन और कथा गाती हैं. जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं और उनकी कहीं कोई बात, वीडियो और उनकी शादी की चर्चा होती रहती हैं. जया किशोरी राजस्थान से हैं और वह कोलकाता रहती हैं.

जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद आगे कॉलेज की पढ़ाई में बीकॉम की डिग्री 2020 में पुरी ली है पढ़ाई के साथ ही जया किशोरी भक्ति के मार्ग पर भी आगे बढ़ी, कई शास्त्रों, वेदों की शिक्षा प्राप्त की।

जया किशोरी का जन्म एक भारतीय ब्राह्मण परिवार में हुआ इस कारण इनके परिवार में भक्ति का माहौल बना रहता था बचपन से ही Jaya Kishori को भगवान कृष्ण के प्रति काफी ज्यादा लगाव हो गया था, यह कृष्ण को अपना मित्र सक्का सब कुछ मानती थी और कृष्ण की भक्ति में हमेशा मधुर गीत गाती थी उनके परिवार में हनुमान जी का सुंदरकांड हमेशा पढ़ा जाता था इसके बाद से उन्होंने भजन कीर्तन गाना प्रारंभ किया और धीरे-धीरे यह कई अलग-अलग राज्यों में भी भजन कार्यक्रम करने का कार्य शुरू कर दिया।

जया किशोरी कहती हैं कि भगवान सभी के लिए अपनी-अपनी एक अलग सोच है. इसे समझाने के लिए उन्होंने भगवान कृष्णा का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कृष्ण की बात करें तो वे एक आईना हैं, जैसे तुम देखना चाहोगे वो वैसे दिखने लगेंगे. इसी वजह से हर कोई कृष्ण को अपना कहता है.
जैसा तुम भगवान को देखना चाहोगे वो वैसे दिखेंगे
उन्होंने आगे कहा कि किसी को कृष्णा की बाल लीला अच्छी लगती है तो किसी को उनकी रासलीला अच्छी लगती है. कोई उन्हें गीता का ज्ञान कहते हैं. सब अपने हिसाब से भगवान को मानते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई भी भगवान हो, वो अपने भक्त को वैसे ही दिखते हैं, जैसे वो उन्हें मानते हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरे, भोपाल में बारिश :आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

23-24 मार्च को फिर नया सिस्टम कराएगा बारिश

डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को भी ओलावृष्टि और बारिश हुई। छतरपुर के बड़ामलहरा, राजगढ़ और सागर में जमकर ओलावृष्टि हुई। सागर में तो खेतों और सड़क पर सफेद चादर जैसी बिछ गई। मुरैना के अंबाह में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। वहीं, पति-पत्नी झुलस गए। इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में भी बारिश हुई। वहीं, भोपाल में देर रात पानी गिरा।

ओलावृष्टि और बारिश के कारण खेतों में फसलें बर्बाद हो गईं। शिवराज सरकार ने बर्बाद फसलों का सर्वे भी शुरू करा दिया है। 27 जिलों में प्रारंभिक नुकसान सामने आया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने को कहा है।

23-24 मार्च से फिर नया सिस्टम एक्टिव

मध्यप्रदेश में वेदर डिस्टर्बेंस की वजह से 23-24 मार्च को फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इधर, मौजूदा सिस्टम से मंगलवार को भी कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि, ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहेगा।

सिस्टम लौटने लगा, लेकिन 23-24 मार्च को फिर एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बना था। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आई। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी चली। 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। यह वेदर डिस्टर्बेंस अब खत्म हो रहा है। कुछ शहरों में मंगलवार को मौसम जरूर बदला सा रह सकता है। अधिकांश शहरों में मौसम में सुधार रहेगा, लेकिन 23-24 मार्च से एक दौर और आएगा। ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग की मानें, तो 23-24 मार्च को भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।

भोपाल में 23 मार्च से फिर बदलेगा मौसम
14 मार्च से ही भोपाल में मौसम बदला हुआ है। तेज आंधी चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। सोमवार को बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुासार, 21 और 22 मार्च को बारिश के आसार नहीं है। सिस्टम लौटने की वजह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 23 मार्च से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

संकट से घिरा हुआ है पाकिस्तान, पाकिस्तान में यूं तो कभी ‘स्वर्णिम काल’ नहीं रहा

0 0
Read Time:7 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l पाकिस्तान इन दिनों हर तरफ से संकट से घिरा हुआ है. जहां एक ओर आर्थिक हालात तेजी से बिगड़ते ही जा रहे हैं तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को लेकर भी दुनिया भर में उसे फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. हालात इस हद तक खराब हैं कि आम जनता के भूखे मरने की नौबत आ रही है. ऐसे में अब पाकिस्तान की सरकार ने एक और फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अब पाकिस्तानी सेना खेती करेगी. पाकिस्तान में करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार करने वाली पाकिस्तानी सेना अब खेती करने जा रही है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयर टेकर सरकार ने राज्य के तीन जिलों भक्कर, खुशाब और साहिवाल में 45,267 एकड़ जमीन को सेना को सौंप दिया है. पाकिस्तान की सेना इस जमीन पर कॉरपोरेट एग्रीकल्चर फार्मिंग करने जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इसके लिए सेना के जमीन निदेशालय ने पंजाब प्रांत के मुख्य सचिव समेत कई पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. इसके लिए सेना ने कुल 45,267 एकड़ जमीन राज्य से मांगी थी
साल 1947 में विभाजन के बाद अस्तित्व में आए पाकिस्तान में यूं तो कभी ‘स्वर्णिम काल’ नहीं रहा, लेकिन वर्तमान में उसके सबसे बुरे दिन चल रहे हैं। लोगों के पास न रोजगार है और न ही खाने को रोटी। ऐसी परिस्थितियों में भी पाकिस्तान सरकार की प्राथमिकताएं आईने की तरह साफ हैं। देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के हालिया बयानों से तो ऐसा ही लगता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज हासिल करने और एक आम आदमी की मुश्किलें कम करने पर ध्यान लगाने के बजाय पाकिस्तान सरकार का ध्यान देश के परमाणु कार्यक्रम पर है। वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सरकार देश के परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं करेगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कंगाली में भी पाकिस्तानी हुकूमत का ध्यान परमाणु बमों पर क्यों है?

सबसे पहले जानते हैं कि वित्त मंत्री इशाक डार ने क्या कहा। गुरुवार को सीनेट में एक सवाल के जवाब में डार बोले, ‘मैं पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन में विश्वास करता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोई भी पाकिस्तान के परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम पर समझौता करने नहीं जा रहा है, बिल्कुल नहीं।’ उन्होंने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को यह हुक्म देने का हक नहीं है कि ‘पाकिस्तान कितनी रेंज की मिसाइलें और कौन से परमाणु हथियार रख सकता है।’ डार बोले कि हम पाकिस्तान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमें अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी है।

क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री?
इसके कुछ देर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी इस मामले पर बयान आ गया। अपने बयान में शहबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम एक राष्ट्रीय संपत्ति है जिसकी रक्षा सरकार करती है। पूरा कार्यक्रम सुरक्षित है और किसी भी तरह के दबाव में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जिस उद्देश्य के लिए यह ताकत विकसित की गई थी, यह पूरी तरह से उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जारी है।’ शहबाज ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के बारे में भ्रामक अटकलें दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

पाकिस्तान में क्या हालात है?
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की कीमत गरीब अवाम भूखे रहकर चुका रही है। देश की मुद्रा अपने सबसे निचले स्तर पर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 300 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाली हैं। अस्पतालों से मरीजों को बिना इलाज की लौटना पड़ रहा है क्योंकि जरूरी दवाइयों और मेडिकल सप्लाई खत्म हो चुकी है। बाजार में अनाज, सब्जी और फल आम आदमी के लिए सपना बनते जा रहे हैं। हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान चीन और सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात से 1 बिलियन डॉलर लेने की कोशिशों में जुटा है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

सूत्रों के मुताब‍िक बताया जा रहा है क‍ि चीन आने वाले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 80 अरब डॉलर जमा करेगा. यह सब कदम पाक‍िस्‍तान को आईएमएफ के साथ हुए समझौते में देरी होने के चलते करना पड़ रहा है. कड़े फैसले लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता इस्लामाबाद ,वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान चीन और सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात से 1 बिलियन डॉलर लेने की कोशिशों में जुटा है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

सूत्रों के मुताब‍िक बताया जा रहा है क‍ि चीन आने वाले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 80 अरब डॉलर जमा करेगा. यह सब कदम पाक‍िस्‍तान को आईएमएफ के साथ हुए समझौते में देरी होने के चलते करना पड़ रहा है. कड़े फैसले लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता इस्लामाबाद (Pakistan International lender) के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते में देरी हो रही है. के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते में देरी हो रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित का पहला बयान जाने किन चीजों का रखे ख्याल

0 0
Read Time:6 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन आपका सतर्क रहना जरुरी है। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। घर पर दवा ली थी, लेकिन इसका कोई असर मुझ पर नहीं हो रहा था। मैं मंगलवार को जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचा था। जहां मेरे सैंपल लिए गए। इसके बाद मेरी रिपोर्ट एच3एन2 पाजिटिव बताई गई।

यह बात बैरागढ़ के 26 वर्षीय युवक ने कही है। उसने बताया कि अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है।
प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को विस्तृत गाइडलाइन भेज दी गईं। सभी जिलों में जिला अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। सामान्य, गंभीर व अति गंभीर रोगियों के उपचार व जांच की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। 13 लैब में लक्षण वाले रोगियों के सैंपल भेजकर जांच कराई जा सकेगी। जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा और मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा खिलाई जाएगी।
ए श्रेणी के रोगी
ए श्रेणी में हल्के बुखार, खांसी व गले में खराश वाले रोगियों को घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इन्हें ओसेल्टामिविर औषधि की आवश्यकता भी नहीं है। रैपिड रिस्पांस टीम जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे वह ऐसे मरीजों की 48 घंटे तक निगरानी करेंगे और फिर पुनर्मूल्यांकन कर निर्णय लेंगे। अगर स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा की जांच की जरूरत नहीं है। वहीं बी श्रेणी में दो वर्ग में रोगियों को बांटा गया है।
बी-वन श्रेणी के रोगी
बी-वन श्रेणी में अगर इन्फ्लूएंजा के लक्षणों के साथ अगर तेज बुखार है तो भी इन्हें घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा जरूरत के अनुसार दी जाएगी। इनकी भी जांच के लिए सैंपल भेजने की जरूरत नहीं होगी।

बी-टू श्रेणी के रोगी
वहीं बी-टू श्रेणी में ऐसे लक्षण युक्त बच्चे जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, गर्भवती, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, कैंसर, एड्स, डायबिटीज, फेफड़े, हृदय, यकृत, गुर्दा रोगियों व दीर्घावधि से कार्टीसोना उपचार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी घर में ही अलग कमरे में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इनके भी सैंपल जांच के लिए लैब नहीं भेजे जाएंगे।

सी श्रेणी के रोगी
वहीं सी श्रेणी में अति गंभीर रोगी होंगे। सांस फूलना, सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर कम होना और रक्त युक्त बलगम के साथ-साथ नाखून अगर नीले हो रहे हैं। वहीं पुरानी पुरानी के कारण स्थिति खराब हो रही है तो ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी और इनके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे

रोगी मास्क लगाएं और मुंह पर हाथ या कपड़ा रखकर छींकें
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। ट्रिपल लेयर व एन-95 मास्क लगाएंगे। इनके उपचार में लगे डाक्टर व कर्मी भी यही मास्क लगाएंगे। वह छींकते व खांसते समय मुंह पर कपड़ा या हाथ अवश्य लगाएंगे। टिश्यू पेपर का प्रयोग करें और रूमाल को विसंक्रमित कर साफ करें। एक हाथ यह उससे अधिक की दूरी से ही लोगों से बात करें।

स्वास्थ्य कर्मियों व उच्च जोखिम वाले रोगियों का टीकाकरण
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों की देखभाल में लगे डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों, लैब के कर्मियों व विशेषज्ञों को सीजनल इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया जाएगा। रैपिड रिस्पांस टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों व कर्मियों के साथ-साथ एंबुलेंस चालकों के साथ-साथ गर्भवती व गंभीर रोगियों को यह टीका लगाया जाएगा।

ऐसे रखें खुद का ख्याल – देश में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इंफ्लूएंजा का बढ़ना मामूली बात है। इससे आसानी से बचा जा सकता है, यदि अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूलें। लोगों से गले मिलने और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए नमस्कार करें।

मध्‍य प्रदेश में चार लैबों में जांच संभव
प्रदेश में अभी तक सिर्फ चार शासकीय लैबों में वायरस एन3एच2 के पुष्टि के लिए जांच संभव है। इसमें भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और गांधी मेडिकल कालेज हैं। इसके अतिरिक्त जबलपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ और ग्वालियर के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट में जांच होना संभव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इनकी जनरल नॉलेज पर बने कई मीम्स पर फ़िल्मी जगत में सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक : आलिया भट्ट 30वां बर्थडे आज

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया का ये पहला जन्मदिन है
अपने पिछले बर्थडे पर आलिया सिंगल थीं और इस जन्मदिन पर वो एक नन्हीं सी परी की मां हैं. शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया का ये पहला जन्मदिन है ऐसे में रणबीर कपूर इसे पूरी तरह खास बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं.
शो- कॉफी विद करण, साल 2013 और गेस्ट थे आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा। करण ने आलिया से सवाल पूछा- भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? आलिया ने तपाक से जवाब दिया – पृथ्वीराज चौहान। बस ये जवाब आया और सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया। आलिया को लेकर जोक बनने लगे। वो एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन पर हजारों जोक बने और उन पर डम्ब (बेवकूफ) का टैग लगा दिया गया।

इतनी ट्रोलिंग के बाद कोई भी नर्वस हो सकता था, लेकिन आलिया ने इसे ही अपना हथियार बना लिया। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वो एक से बढ़कर एक फिल्में चुन रही थीं। 10 साल के करियर में आलिया ने कई सफल फिल्में दीं, वुमन सेंट्रिक फिल्मों की वो अब तक की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी, डार्लिंग्स और हाईवे जैसी फिल्में दर्ज हैं।

आलिया ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया। जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन चल रहा था तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में ही ऑडिशन देने पहुंच गईं। करियर के पीक पर रणबीर कपूर से शादी की, 29 की उम्र में मां बन गईं। पहली फिल्म के लिए आलिया को 15 लाख रुपए फीस मिली थी, आज वो 15 से 20 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं।
मां ने की अकेले परवरिश, पिता महेश से अच्छे नहीं थे रिश्ते

महेश भट्ट और सोनी राजदान का रिश्ता एक समय ठीक नहीं चल रहा था, ऐसे में सोनी ने अकेले ही बेटियों की परवरिश की। महेश सोनी या उनकी बेटियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वो बचपन में अपने पिता को याद करती थीं, क्योंकि वो उनके साथ नहीं थे। सालों तक अलग रहने के बाद जब आलिया फिल्मों में आईं तो उनके पिता से रिश्ते सुधरने लगे।

5 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म

आलिया भट्ट ने महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में बनी 1999 की फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। फिल्म में आलिया ने प्रीति जिंटा के बचपन का चंद सेकेंड का रोल किया। आलिया सेट पर सिर्फ इसलिए जाती थीं, जिससे उन्हें अच्छा खाना मिल सके

आलिया भट्ट वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में गैल गैडोट भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी हैं. इसके अलावा वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

रणबीर कपूर वर्क फ्रंट

रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद संदीप रेड्डी वग्ना द्वारा निर्देशित एनिमल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऑस्कर 2023: ‘नाटू-नाटू’ को सबसे अच्छी मौलिक प्रस्तुति का पुरस्कार, इस फिल्म ने पाए 9 पुरुस्कार

0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

डिजिटल भारत l ऑस्कर 2023 के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। 95वें अकादमी अवॉर्ड की हर कैटेगरी को उसका विजेता मिल गया है। भारत ने भी ऑस्कर 2023 में अपना लोहा मनवाया है। वहीं ऑस्कर में इस साल किस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए, आइए उसका नाम जान लेते हैं। साथ ही किस श्रेणी में उसे सफलता हासिल हुई है
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : के हुई क्वान (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बताते चलें कि ‘ऑस्कर 2023’ में सबसे ज्यादा अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने हासिल किए हैं। 95वें अकादमी अवॉर्ड में के हुई क्वान ने सबसे पहले बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जेमी ली कर्टिस (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए भी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ की जेमी ली कर्टिस ने ऑस्कर 2023 अपने नाम किया है। इसके साथ उन्होंने एंजेला बैसेट (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर), हांग चाऊ (द व्हेल), केरी कोंडोन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन) को पीछे छोड़ दिया।
बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले) – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’
ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए बेस्ट राइटिंग का अवॉर्ड डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट को मिला है। ये भी फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ से ही जुड़ा हुआ है।
समें दो राय नहीं कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में जितनी फिल्में भी बनी हैं, उनमें से कई को देश-विदेश में अलग-अलग मानकों पर बेहतरीन रचना होने का गौरव मिला। जहां तक वैश्विक स्तर पर सिनेमा के सबसे ऊंचा माने जाने वाले आस्कर पुरस्कारों का सवाल है, बहुत कम भारतीय फिल्मों को उसमें कुछ महत्त्वपूर्ण हासिल करने का मौका मिला। लेकिन पंचानबेवें अकादमी पुरस्कारों यानी आस्कर में भारत में बनी दो मुख्य कृतियों को जो उपलब्धि मिली है, वह निश्चित रूप से यहां के सिनेमा प्रेमियों के लिए खुश होने वाली बात है।
द एलिफेंट विस्पर्स’ को सबसे अच्छे लघु वृत्तचित्र का तमगा मिला
गौरतलब है कि इस साल आस्कर के लिए भारत की ओर से तीन फिल्मों ने मजबूत दावा पेश किया था। लेकिन इनमें दक्षिण भारत में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ के एक गीत ‘नाटु-नाटु’ ने चयनकर्ताओं के सामने ऐसी स्थिति बनाई कि उसे सबसे अच्छे मौलिक गीत की कसौटी पर इस श्रेणी के पुरस्कारों के लिए नामांकित बाकी सभी प्रविष्टियों पर भारी माना गया। स्वाभाविक ही पहले ही काफी मशहूर हो चुके गीत ‘नाटू-नाटू’ को सबसे अच्छी मौलिक प्रस्तुति का पुरस्कार दिया गया। इस बार भारत को दूसरी बड़ी कामयाबी के तहत ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को सबसे अच्छे लघु वृत्तचित्र का तमगा मिला।
द एलिफेंट विस्पर्स’ तमिलनाडु के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में हाथी की देखभाल करने वाले एक भारतीय दंपति बोम्मन और बेल्ली के जीवन पर आधारित है, जिसमें कट्टूनायकन समुदाय की जीवन शैली से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। जाहिर है, इन दोनों कृतियों के असर को आस्कर के लिए पात्र मानने वाले चयनकर्ताओं ने भी महसूस किया हो और उसे इन श्रेणियों में दाखिल अन्य प्रविष्टियों में सबसे बेहतर माना होगा।

सच यह है कि आस्कर 2023 में भारत ने बेहतरीन सिनेमा के मामले में अपने स्तर पर एक अहम इतिहास दर्ज किया है। फिर भी यह अपने आप में एक सवाल है कि हर साल भारत में संख्या के लिहाज से करीब डेढ़ हजार फिल्में बनने के बावजूद उनमें से गिनती की कुछ फिल्मों को ही स्थायी महत्त्व की और वैश्विक स्तर पर प्रशंसा हासिल कर पाने वाली कृतियों के रूप में दर्ज किया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सार्वजनिक बयान चीन की सेना को बनाएँगे ‘ग्रेट वॉल ऑफ स्टील’

0 0
Read Time:7 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत l तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने के बाद शी जिनपिंग ने चीनी सेना को ‘ग्रेट वॉल ऑफ स्टील’ बनाने का सोमवार को संकल्प लिया. चीन ने हाल में सऊदी अरब और ईरान के बीच सुलह समझौता कराकर वैश्विक मामलों में और बड़ी भूमिका निभाने की मंशा का संकेत दिया है. ईरान और सऊदी अरब 7 साल के तनाव के बाद राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए. पिछले सप्ताह बीजिंग में हुआ यह समझौता चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खाड़ी देशों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मध्य पूर्व से पीछे हट रहा है.

चीन की संसद ने 10 मार्च को शी जिनपिंग को अभूतपूर्व रूप से पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किया, जिससे उनके ताउम्र सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया. पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की कांग्रेस की बैठक में 69 वर्षीय जिनपिंग को फिर से सीपीसी का नेता चुना गया था. इसी के साथ वह सीपीसी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए पार्टी प्रमुख चुने वाले पहले चीनी नेता बन गए थे. चीन की संसद द्वारा राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल देने का सर्वसम्मति से समर्थन किए जाने के बाद पहली बार दिए भाषण में जिनपिंग ने कई बड़ी घोषणाएं की

चीनी राष्ट्रपति के मुताबिक़ चीन अपनी संप्रभुता और दुनिया में विकास से जुड़े अपने हितों के लिए सेना को बेहद मजबूत बनाना चाहता है.

चीन की ओर से हाल में सऊदी अरब और ईरान में समझौता कराने के बाद दिए गए राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. इस समझौते को चीन की ओर से किया गया बड़ा राजनयिक उलटफेर माना जा रहा है.

पिछले सप्ताह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस ने शी के तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दी थी. इसके बाद जिनपिंग ने पहली बार कोई सार्वजनिक बयान दिया है.

उनहत्तर साल के जिनपिंग ने चीन के संसद में कहा, ”मैं तीसरी बार इतने ऊंचे राष्ट्रपति दफ्तर का जिम्मा संभाल रहा हूं. मेरे लिए लोगों का विश्वास सबसे बड़ी प्रेरणा है. यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है. लेकिन इससे मेरे कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी आ जाती है.”

जिनपिंग ने संविधान में बताए गए कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि चीन के लोगों ने उन पर जो भरोसा जताया है उसे कभी डिगने नहीं देंगे.

जिनपिंग ने कहा,” सुरक्षा ही विकास का आधार है, स्थिरता रहेगी तभी समृद्धि आएगी. उन्होंने चीनी सेना के आधुनिकीकरण के काम के आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा इसे हमें ‘ग्रेट वॉल ऑफ स्टील’ बनाना है.

ये ऐसी सेना होगी को जो अपने देश की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की पूरी मुस्तैदी से रक्षा करेगी.

जिनपिंग की ओर से चीनी सेना को ‘ग्रेट वॉल ऑफ स्टील’ बनाने वाले बयान से चीन की दीवार की चर्चा तेज हो गई है.

चीन के सम्राटों ने बाहरी आक्रमणकारियों से देश की सुरक्षा के लिए 20 हजार किलोमीटर से भी लंबी दीवार बनवाई थी. ये दीवार कई सदियों में बन कर तैयार हुई थी.

चीनी सेना को मजबूत करने से जुड़ा जिनपिंग का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका और कुछ पड़ोसी देशों के साथ उसका तनाव बढ़ रहा है.

चीन में जिनपिंग पार्टी के सबसे प्रमुख नेता माने जाते हैं. ठीक उसी तरह जैसे एक जमाने में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्सेतुंग माने जाते थे.

अमेरिका,ताइवान और दूसरे पड़ोसियों को रोकने की कोशिश
दरअसल चीन की संसद के इस सत्र का प्रमुख एजेंडा अमेरिका पर निर्भरता खत्म करने की रणनीति सुझाना था.

इस रणनीति के मुताबिक चीन की केंद्रीय सरकार ने 2023 में शोध और विकास कार्यों के लिए लिए दो फीसदी अधिक बजट खर्च करने का फैसला किया है. अब इस पर 328 अरब युआन यानी 47 अरब डॉलर खर्च किए जाएं.

पिछल 5 मार्च को चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. लगातार आठवें साल चीन ने अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की है. अब चीन का रक्षा बजट बढ़ कर 225 अरब डॉलर हो गया है.

ताइवान को लेकर भी चीन काफी आक्रामक है. चीन उसे अपना हिस्सा मानता है. उसका कहना है कि वह ताइवान से शांतिपूर्ण और बेहतर संबंध को बढ़ावा दे रहा है.

चीन ताइवान में किसी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है. वह ताइवानी आजादी के मुद्दे को अलगावादी गतिविधि मानता हैं. चीन ने ताइवान को मिलाने की दिशा में कोशिश तेज की है.

उसने हॉन्गकॉन्ग में एक देश दो सिस्टम को आगे भी जारी रखने का वादा किया है. हॉन्गकॉन्ग में आजादी समर्थक ताकतों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के बाद उसने नरमी के संकेत नहीं दिए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चौकीदार की हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार : थाना गोराबजार

0 0
Read Time:7 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत । साथ में ही रह रहे मजदूर ने पत्नी पर गलत निगाह रखने के कारण डंडे से हमला कर की थी हत्या

थाना – गोराबाजार अपराध क्रमांक – 131/2023 धारा 302 भा.द.वि.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी – वीरेन्द्र मरावी पिता जगन्नाथ मरावी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोन्ड्रा पोस्ट चिरई डोंगरी थाना टिकरिया जिला मण्डला

घटना का विवरण – थाना गोराबजार मे दिनंाक 10-3-23 की सुवह लगभग 9-30 बजे प्रीतमनाथ सपेरा उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी परसवारा थाना बरेला ने सूचना दी कि उसके पिता गुलाबनाथ सपेरा उम्र 65 वर्ष के ओवन क्लासिक और दत्त टाउन सिप तिलहरी के बीच चौकीदार का काम करते थे जिनकी मृत्यु हो गयी सिर में चोट लगी है, सूचना पर थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ टीन की टपरिया के अंदर गुलाबनाथ निवासी परसवारा का निवार के पलंग पर मृत पड़ा था ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक, (भा.पु.से.) एफएसएल डॉ. नीता जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
प्रीतम नाथ सपेरा उम्र 25 वर्ष निवासी परसवारा ने बताया कि वह भैंसों के खाने के लिये बरसिंग चारा काटने का काम परसवारा मे अजय यादव के खेत में करता है उसके पिता गुलाबनाथ संतोष पटैल निवासी ग्राम परसवारा के खेत ओवन क्लासिक के बगल के खेत में चौकीदारी का काम करत थे । दिनांक 9-3-23 की रात लगभग 8 बजे वह तथा उसकी पत्नी सपना खाना खिलाने पिताजी को घर परसवारा से तिलहरी ओवन क्लासिक के बगल के खेत की टपरिया में आये थे । खाना खिलाकर रात लगभग 9 बजे वापस अपने घर चले गये थे । आज सुवह लगभग 7 बजे संतोष पटैल ने घर आकर उसे बताया कि तुम्हारे पिताजी नहीं उठ रहे हैं पलंग पर पड़े हैं उसने पहुंचकर जाकर देखा कि उसके पिता जी निवार के पलंग पर पड़े थे सिर नाक मेें खून बह रहा था, है। किसी ने उसके पिता जी की किसी चीज से मारकर हत्या कर दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाँक 131/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक, (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान पतासाजी के मृतक के बेटे प्रीतमनाथ सपेरा एवं मृतक के साथ मे टीन के टपरा मे रह रहे मजदूर श्रीमती प्यारी बाई, श्रीमती सुनीता पट्टा से विस्तृत पूछताछ की गयी । जिस पर पाया गया कि दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे मृतक गुलाबनाथ सपेरा व बेटे प्रीतमनाथ सपेरा के व्दारा जन्माष्टमी के पूर्व से साथ मे रह रहे मजदूर वीरेन्द्र मरावी के साथ वाद विवाद कर मारपीट की गयी थी, इसके साथ ही मृतक गुलाबनाथ , वीरेन्द्र मरावी की पत्नि पर गलत निगाह रखता था तथा दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे श्रीमति सुनीता पट्टा से बातचीत कर अपशब्दो का प्रयोग किया था। स्वय के साथ हुई मारपीट एवं पत्नि पर गलत निगाह रखने के कारण वीरेन्द्र मरावी एवं गुलाबनाथ सपेरा में वाद विवाद हुआ, वीरेन्द्र द्वारा डंडे से मारपीट करने के कारण गुलाबनाथ के सिर मंे चोट आ जाने से गुलाबनाथ की मृत्यु हो गयी। वीरेन्द्र मरावी घटना कर फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी।
दौरान तलाश के आज दिनाक 12-3-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीरेन्द्र मरावी से मिलते जुलते हुलिये का व्यक्ति बरेला पेट्रोल पम्प के पास खड़ा है जो कही जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है सूचना पर बरेला पेट्रोल पम्प के पास दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति सेन्डो बनयान एवं पेन्ट पहने खड़ा दिखा जो पुलिस का देखकर भाँगने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम वीरेन्द्र मरावी उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोन्ड्रा पोस्ट चिरई डोंगरी थाना टिकरिया जिला मण्डला (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेते हुये थाना लाया गया, जिसने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका – चौकीदार की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा, आरक्षक हरिराम जंघेला , ओमप्रकाश बघेल, धर्मेन्द्र, रजनीश, आशुतोष बघेल, रोहित सिंह, मिथुन यादव, मोहित दुबे, सुमित सिंह, विनय खुरसेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

होली के दूसरे दिन पनागर से अपहरण कर 35 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को पुलिसकिया गिरफ्तार

0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second


डिजिटल भारत । पुलिस की सूझबूझ ओर सक्रियता से पीड़ित युवक को सकुशल पंहुचाया उसके घर

पनागर

मुद्दई लाख बुरा चाहे पर क्या होता है
वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है
ऐसा ही एक मामला होली के दूसरे दिन 9 मार्च को रात्रि 10 बजे के आसपास पनागर पठानी मोहल्ला स्थित बालाजी सिटी में रहने वाले रोहित राज चौहान के साथ घटा, लेकिन जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की सूझबूझ और पनागर पुलिस की सक्रियता से एक युवक को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बचाया लिया गया तो वहीं घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, उक्त साजिश इतनी सुनियोजित तरीके से रची गई थी पूरी घटना में पनागर से युवक को अपहृत कर रीवा ले गए पर रास्ते मे किसी भी टोल नाके में आरोपियों की कार नजर नही आई, टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना में उपयोग किया वाहन न आये इसके लिए आरोपियों ने शातिर प्लान बनाया था, पर हर घटना की तरह इस बुराई का भी वही अंजाम हुआ। पुलिस की सक्रियता से युवक सकुशल बचा लिया गया।
पनागर पठानी मोहल्ला में रहने राहुल राज चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष का सुलभ सिंह ठाकुर से पैसों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि होली के दूसरे दिन मारुति सुजुकी (पांडा) चार पहिया वाहन में आये 2 अन्य बदमाशो ने रोहित को बेसबॉल के डंडे से हमला कर उसका अपहरण कर लिया और बदले में उसकी पत्नी से 35 लाख रुपये की डिमांड की, घटना के बाद जैसे ही पनागर पुलिस को घटना की जानकारी लगी, पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर एडिशनल एसपी प्रियंका मिश्रा, सीएसपी प्रियंका करचाम थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय और स्टाफ गठित कर परिजनों और आरोपियों के बीच हुई बात के अनुसार साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर सतना पंहुचीं, कटनी के पास पंहुचते ही आरोपियों ने वीडियो कॉल करके रुपयों से भरा बैग दिखाने की बात की बेग दिखाने के बाद आरोपियों ने रुपये लेकर पहले दिल्ली बुलाया, लेकिन पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए उसके गांव के लोगों से आरोपी की पतासाजी की जिसके आधार पर पुलिस साइबर सेल से मिली ट्रेस लोकेशन के बाद मनगवां पंहुचीं जहां थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल को साथ लेकर मनिकवार चौकी के पास ग्राम डुंडा स्थित घर पंहुचकर आरोपी सुलभ सिंह ठाकुर को दबोच लिया, घटना में शामिल सहयोगी धनंजय सिंह बघेल और विपिन सिंह पीड़ित युवक को बांधकर कार में छुपे थे, जिन्हें आरोपी के माध्यम से रुपये देने के बहाने बुलाया, जैसे ही आरोपी पंहुचे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित राहुल राज को सकुशल बचा लिया।
पूरे मामले में पनागर थाना प्रभारी अम्बुज पांडेय, संतोष पांडेय
विनय, कुलदीप साहू, देशपाल सिंघ्, विवेक चौधरी ओर मनगवां थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल और मनिकवार चौकी प्रभारी रामनरेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिन ही 500 से अधिक मुख्यमंत्री लाडली बहनो से भरवाए गये फार्म

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

डिजिट भारत । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद आज जबलपुर जिले का पहला केन्द्र विधानसभा क्षेत्र जहाँ आज राँझी दर्शन तिराहे के पास भव्यता के साथ केन्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहता योजना के फार्म वितरण किये गए। कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक ईश्वर दास रोहाणी ने आज राँझी दर्शन तिराहा के पास पहले दिन ही 500 से अधिक केन्द्र विधानसभा क्षेत्र की
लाडली बहनों का योजना के फार्म भरवाये गए। विधायक अशोक ईश्वर दास रोधणी ने फार्म वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकगण हमारे परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा कि एक भी परिवार के पात्र लाडली बहना योजना से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपने उद्‌बोधन में कहा कि केन्ट विधान सभा क्षेत्र के सभी पात्र लाडली बहना को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, सभी वार्ड पार्षद अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, दामोदर सोनी, श्रीमती सावित्री शाह गोड, शरद श्रीवास्तव, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रजनी सुरेन्द्र साहू के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %