डिजिटल भारत I बच्चीयों के शारीरिक शोषण और प्रताड़ना के आरोप प्राचार्य गिरफ्तार,3 फरार
डिंडौरी, 4 मार्च 2023, समनापुर थानांतर्गत अमरपुर ब्लॉक के जुनवानी ग्राम में JDES समिति द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिकविद्यालय और हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद बालकल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट धन्यकुमारी वैश्य की शिकायत पर शनिवार को महिला थाना में आरोपी प्राचार्य नान सिंह यादव, अतिथि शिक्षक खेम चंद, सविता सिस्टर और संचालक फादर सनी के विरुद्ध IPC की धारा 354, 354(क)1, 323,34 सहित 7, 8 पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम 75,82 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जबलपुर के मुताबिक समनापुर पुलिस ने प्रिंसिपल नान सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि 3 अन्य फरार बतलाये गये हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाल आयोग के संदस्य अनुराग पांडेय और ओमकार सिंह ने जानकारी में बताया कि जुनवानी में मिशनरी कास्कूल संचालित है। वहाँ से शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में पढ़ने वाले और छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को सुविधाएं नहीदी जा रही हैं। बल्कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और छात्राओं से छेड़खानी की जा रही है।इसके बाद जिला प्रशासन ,पुलिसअधिकारी और शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी के साथ स्कूल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं नेशोषण और प्रताड़ना की जानकारी दी। इस बाबद सूचना मिलने पर विधायक ओमकार मरकाम भी महिला थाने पहुँचे और बाल आयोगके संदस्य एवं पुलिस से मामले की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक अध्यक्षबाल कल्याण समिति डिण्डौरी धन्यकुमारी वैश्य, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगौर, पर्यवेक्षक अधिकारी प्रकाशनारायण यादव, एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं अमरपुर BAC की उपस्थिति में बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षणकिया। इस दौरान बच्चों ने अपने साथ हुयी शारीरिक प्रताड़ना के बारे में जानकारी देते हुये बतलाया कि फादर एवं प्रिंसिपल द्वारा हमेंबांस की लड़की से मारा जाता है। बताया गया कि मार इतनी तेज होती है, कि खून तक निकल आता है। साथ ही मार की वजह से बच्चेकई दिनों तक बीमार हो जाते हैं।वहीं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया तो मालूम हुआ कि प्राचार्य नानसिंह यादव और खेमचन्द्र केद्वारा बालिकाओं के साथ छेडछाड एवं अश्लील हरकते की जाती हैं।इसके साथ ही सविता सिस्टर द्वारा बांस की लकड़ी से मारपीट कीजाती है। पूरे मामले की जानकारी चर्च के फादर सनी को होने के बाबजूद बच्चों को शोषण से बचाने के कदम नही उठाये जाने कीशिकायत भी की गई।जानकारी के अनुसार JDES द्वारा हॉस्टल संचालन की अनुमति भी नही ली गई है।यहाँ अवैधानिक रूप सेसंचालित हॉस्टल में लगभग 200 बच्चे और 200 बच्चियों को शुल्क लेकर रखा गया है।