गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज किया गया है। न्यूयॉर्क की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया
सोलर प्रोजेक्ट के लिए करीब 2200 करोड़ की रिश्वतखोरी के आरोप पर केस दर्ज करने का आदेश अमेरिकी कोर्ट ने इसे सबसे बड़ा घोटाला करार दिया
अमेरिकी अदालत ने रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अब कांग्रेस से इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
अडानी समूह के चेयरमैन और उद्योगपति गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क की अदालत में रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अब कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2200 करोड़ रुपये की घूस दी है.
अडानी का प्रोजेक्ट इंडिया में, आरोप इंडियन अफसरों को लेकर फिर कैसे अमेरिका में जांच शुरू हो गई? समझें पूरा मामला
उद्योगपति गौतम अडानी फिर चर्चा में हैं. उन पर अमेरिका में गुमराह करके फंड जुटाने का आरोप लगा है. अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि अडानी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए इंडियन अफसरों को 22 हजार करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर दिए हैं. लेकिन अडानी ने इस बात की जानकारी अमेरिकी निवेशकों को नहीं दी और बड़े स्तर पर फंडा जुटा लिया. यह आपराधिक मामला है. भारतीय अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाई.
न्यूयॉर्क की इस कोर्ट में दर्ज हुआ मामला
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका के न्यूयॉर्क ब्रुकलीन (Brooklyn) की संघीय अदालत में मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने 2,200 करोड़ रुपये के रिश्वतखोरी के मामले में अडानी और अन्य 7 लोगों को प्रथम दृष्टया दोषी माना है.
यह भी पढ़ें- Gautam Adani: ‘गौतम अडानी गिरफ्तार हों, उनसे पूछताछ की जाए, PM मोदी उन्हें बचाते हैं’, राहुल गांधी
26 करोड़ डॉलर की रिश्वत
यह मामला अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के लिए भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने को लेकर अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है. अडानी पर आरोप है कि भारत में अरबों डॉलर के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाई गई.
‘मोदी हैं तो अडानी सेफ हैं’
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं. राहुल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष इस मामले को उठाएगा. उनका कहना था कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में नियमों को तोड़ा है. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने नारा दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’, भारत में मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं. हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता.
तस्वीर “AI” निर्मित है इस का खबर से कोई लेना देना नहीं है
Read Time:4 Minute, 45 Second