0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद

DIGITAL BHARAT:  बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल (AK 47) व एलएमजी (LMG) आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक कारण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है.

प्रसाद ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को बेगूसराय ले जाकर वहां भी छापेमारी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, पुलिस ऐसा कब करेगी, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बता दें कि मुंगेर में ए.के 47 के कारतूसों का मिलना एक बार फिर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है. मुंगेर बिहार का वो जिला है जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद किये थे. इस मामले में अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें