डिजिटल भारत I जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर मैं सीपीआर के संबंध में शिविर का आयोजन, आज दोपहर 12:00 बजे सीपीआर अर्थात किसी भी व्यक्ति की उस परिस्थिति में जान बचाने की प्रक्रिया को कार्डियो पलमोनरी रिस्यूसिटेशन सिस्टम के माध्यम से जान बचाई जा सकती है यह समस्या आर्ट अटैक के समय ,करंट लगने के समय पानी में डूबने के बाद और भी कई कारणों से उत्पन्न होती है, तो प्राथमिक रूप से प्राथमिक उपचार बतौर यह कार्रवाई की जाती है, ट्रेन में यात्रा करते समय किसी भी यात्री को यह समस्या उत्पन्न हो सकती है,
इसी समस्या के निदान के लिए आज शिविर आयोजित किया गया, शिविर में गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर के डाक्टरअरुण शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही कैसे करना है, प्रैक्टिकल करके भी बताया गया। जीआरपी थाना जबलपुर पुलिस लाइन के करीब 70 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के द्वारा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक वर्मा (भापुसे) के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया । जीआरपी थाना प्रभारी जबलपुर श्री कश्यप भी उपस्थित रहे।