नीति आयोग के दौरान अटल इनोवेशन लैब में पूरे भारत में टॉप 100 स्कूलों का चयन किया गया भारत के स्कूलों में अच्छे वैज्ञानिकों का चयन किया जा रहा है जो छात्र विज्ञान के जरिए देश में क्रांति लाना चाहते हैं ऐसे छात्रों एवं स्कूलों का चयन पिछले 2 महीनों में नीति आयोग के द्वारा किया गया सर्वविदित है कि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन अनुराग सोनी जी के द्वारा जबलपुर में बेहतरीन शिक्षा देने के कारण ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में नीति आयोग द्वारा जबलपुर शहर की पहली अटल रोबोटिक एवं सेंसर लेबोरेटरी स्थापित की गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की रोबोट एवं सेंसर की ट्रेंनिंग दी जाती है जिसमें 3D प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेंसर जैसे नई तकनीक विषय भी शामिल है ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस थीम पर मोबाइल ऐप बनाएं जिसे ईडब्ल्यूएस यंग बिल्डर्स चैलेंज 2021 में अमेजॉन वेब सर्विसेज एवं अटल इन्नोवेशन मिशन के द्वारा चयनित किया गया
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में शॉर्ट टॉप स्कूलों का चयन किया गया था जिसमें ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन भी चयनित किया गया है पूर्व में भी छात्रों के प्रयत्न द्वारा ब्रिटिश फोर्ट फाऊंडेशन की अटल कोरटेक्स हैंड सेंसर लैब को भारत की श्रेष्ठ लैब का अवार्ड मिल चुका है संस्था के चेयरमैन श्री अनुराग सोनी जी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने 11 हाईटेक मोबाइल ऐप बनाए हैं जिसमें एआई रेलवे ई गेट कंट्रोल सिस्टम एआई डॉक्टर अप्वाइंटमेंट सिस्टम आधार अपडेशन एप भी शामिल है
ब्यूरो रिपोर्ट टीम डिजिटल भारत