जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में तथा वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से चालू वित्तीय वर्ष के चार माह में पमरे को कुल रुपये 2823 करोड़ 28 लाख का प्रारम्भिक आय (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 2520 करोड़ 50 लाख से 12 प्रतिशत से अधिक है। पमरे के चार महीनों के आकड़ों पर बात करे तो अप्रैल में 716 करोड़ 30 लाख, मई में 730 करोड़ 55 लाख, जून में 686 करोड़ 91 लाख और जुलाई में 689 करोड़ 51 लाख रूपये का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं।
इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के चार माह यानी अप्रैल से जुलाई 2023 तक पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 803 करोड़ 73 लाख, माल यातायात से रुपये 1888 करोड़ 21 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 52 करोड़ 38 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 78 करोड 96 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।
जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में तथा वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से चालू वित्तीय वर्ष के चार माह में पमरे को कुल रुपये 2823 करोड़ 28 लाख का प्रारम्भिक आय (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 2520 करोड़ 50 लाख से 12 प्रतिशत से अधिक है। पमरे के चार महीनों के आकड़ों पर बात करे तो अप्रैल में 716 करोड़ 30 लाख, मई में 730 करोड़ 55 लाख, जून में 686 करोड़ 91 लाख और जुलाई में 689 करोड़ 51 लाख रूपये का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं।
इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के चार माह यानी अप्रैल से जुलाई 2023 तक पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 803 करोड़ 73 लाख, माल यातायात से रुपये 1888 करोड़ 21 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 52 करोड़ 38 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 78 करोड 96 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।