0
0
Read Time:1 Minute, 24 Second
रोसेउ । भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। बुधवार को कैरेबियन देश डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच रोसेउ के विंडसर पार्क पर खेला जाएगा। इस मैदान पर 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही यहां पहला टेस्ट खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। उसके बाद हुए सभी मैचों के नतीजे निकले हैं।
डोमनिका चारों तरफ से समुद्र से घिरा है। इसकी वजह से यहां अच्छी बारिश होती है। मैच के सभी 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। आखिरी दिन सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। मैच के दौरान सभी दिन तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। यह टेस्ट मैच के लिए सबसे बेहतरीन तापमान माना जाता है। हालांकि बीच बीच में बारिश आई तो इससे मैच का मजा खराब ही होगा।