0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

शिवपुरी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित एक घर में गैस लाइन की लीकेज से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद घर में तेज आग भड़क गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आग भड़कने के बाद बिजली बंद की गई थी।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मकान में अचानक गैस की लाइन में आग लग गई थी। इसके बाद गांव में तेज आवाज सुनाई दी थी। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची थी। अब स्थिति सामान्य है। वहीं, जिले के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।

बुधवार की शाम को राघवेंद्र लोधी के घर के बाहर रोड पर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर काबू पाया। थोड़ी देर बाद दूसरी ओर आग लगने लगी। जैसे ही दूसरी ओर की आग को बुझाया, इसके बाद राघवेंद्र लोधी के घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर गैस पाइप सप्लाई थिंक गैस की लाइन भी है। हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें