तेजस्वी ने हिम्मत करके अंतरधार्मिक शादी की है, सुशील मोदी ने कहा कि हमने भी अंतरजातीय विवाह किया था और तेजस्वी यादव ने भी किया है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई. कहा कि आरजेडी के बाकी लोगों को भी अनुसरण करना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की हुई ‘चट मंगनी पट ब्याह’ को लेकर लगातार चर्चा है. शादी को लेकर उनके मामा साधु यादव खासा नाराज हैं. इधर, इस शादी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव का साथ दिया. उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत बड़ा काम है. इसके लिए तेजस्वी यादव को उन्होंने बधाई भी दी.
सुशील मोदी ने कहा कि हमने भी अंतरजातीय विवाह किया था और तेजस्वी यादव ने भी किया है उसके लिए बहुत-बहुत बधाई. तेजस्वी ने हिम्मत करके अंतरधार्मिक शादी की है. अंतरजातीय या अंतरधार्मिक शादी होती है तो इसको और ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए. बिहार सरकार की एक योजना है कि जो लोग अंतरजातीय शादी करते हैं उनको 50 हजार का लाभ दिया जाता है. अगर वो (तेजस्वी) आवेदन करें या कोई भी करे दो उसको यह लाभ दिया जाएगा.