रायपुर । छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस के संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव किया है। बदलाव पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा- यह अंतर्विरोध की चरम सीमा है। बीजेपी ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, ”राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस में जिस प्रकार का अंतर्विरोध और भारी गुटबाजी सड़कों पर देखने को मिल रही है, यह अंतर्विरोध की चरम सीमा है।
उन्होंने कहा, ”प्रेमसाय सिंह टेकाम का यह बयान कि ‘इस्तीफा दिया नहीं जाता ले लिया जाता है’ यह बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा रहा है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस इस प्रदेश में किन हालात से गुजर रही है। भाजपा नेता ने कहा, ”कांग्रेस में स्वेच्छाचारिता, हिटलरशाही और एकला चलो की नीति की यह परिणति देखकर हमें लग रहा है कि सत्ताधारी दल में किए गए बदलाव छत्तीसगढ़ विधानसभा के आने वाले चुनाव में सत्ता के परिवर्तन का संकेत है। अब कांग्रेस की विदाई तय है और भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित है।” चंदेल ने कहा है, ”प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हिटलरशाही के शिकार हो गए। अब अचानक मंत्रियों से इस्तीफे मांगे गए। न संगठन अध्यक्ष पर भरोसा, न भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों पर भरोसा। यदि भूपेश बघेल के मंत्री निकम्मे हैं तो पौने पांच साल से उन्हें क्या सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए रखा गया था।