0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
जयपुर । चुनावी साल में अलग अलग राजनैतिक पार्टियों की रैलियां, दौरे और यात्राएं अचानक बढ़ गई है। बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा, एआईएमआईएम और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के अलग अलग जिलों में धरने प्रदर्शन के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी राजस्थान में दस्तक दे दी है। आजाद समाज पार्टी की ओर से हनुमानगढ से लेकर जयपुर तक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।
हनुमानगढ के भादरा से रवाना होकर आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा चुरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग शामिल होंगे।