डिजिटल भारत l 78 साल की उम्र में अभिनेत्री तबस्सुम का निधन हो गया है. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने महज तीन साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
वरिष्ठ अभिनेत्री तबस्सुम गोविल का शुक्रवार शाम कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. तबस्सुम गोविल ने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया.
उन्होंने बचपन से ही फ़िल्मों की तरफ़ रुख कर लिया था. 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और बेहद लोकप्रिय भी रहीं.
फ़िल्मों में क़दम रखते ही दर्शकों ने उन्हें बेबी तब्बसुम नाम दे दिया. फ़िल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करते-करते उनका फ़िल्मों से लगाव गहराता गया तो उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर भी अपनी किस्मत आजमाई और कुछ फिल्में भी की.
उनके सामने कई दौर बदले और जब दौर बदला तो उन्होंने खुद को भी बदल दिया. अभिनय छोड़ उन्होंने 1972 से 1993 तक दूरदर्शन के लिए सिलेब्रिटी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ होस्ट किया.
स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में जन्मी तबस्सुम
9 जुलाई 1944 को जन्मीं तबस्सुम मूलतः अयोध्या से थीं. तबस्सुम का परिवार स्वतंत्रता सेनानी रहा. उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव और मां असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे.
तबस्सुम की पढ़ाई मुंबई से ही हुई. उन्होंने तीन साल की उम्र से बाल कलाकार के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अभिनेत्री नरगिस के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की. ये फिल्म थी ‘दीदार’ जिसमें उन्होंने नरगिस के बचपन का किरदार निभाया था.
उनके बाद 1947 में ही फ़िल्म ‘मेरा सुहाग’ और ‘बड़ी बहन’ भी रिलीज़ हुई. उन्होंने ‘बैजू बावरा’ (1952) में मीना कुमारी के बचपन का किरदार निभाया था.
साल 1952 में आई फ़िल्म ‘दीदार’ का वो गीत जिसके बोल हैं ‘बचपन के दिन भूला ना देना…’ बेहद लोकप्रिय हुआ था, वो गीत बेबी तबस्सुम पर फ़िल्माया गया था. इसे लता मंगेशकर और शमशाद बेग़म ने गाया था. बड़ी हुई तबस्सुम तो उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फ़िल्मों में कैरेक्टर एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला. तबस्सुम उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अभिनेता दिलीप कुमार, राज कपूर, नरगिस, मीना कुमारी, अशोक कुमार, राज कुमार, देवानंद, शशि कपूर जैसे कई कलाकारों के साथ कैरेक्टर एक्ट्रेस के तौर काम किया.
एक अभिनेत्री के तौर पर तबस्सुम ने खूब लोकप्रियता तो हासिल की ही थी. उसके साथ ही उन्होंने एक टीवी टॉक शो होस्ट के तौर पर अपनी बेहद ही तगड़ी पहचान बनाई थी. तबस्सुम ने पहले भारतीय टीवी टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को 21 सालों तक होस्ट किया था. ये शो साल 1972 में दूरदर्शन पर शुरू होकर साल 1933 तक चला था. इस शो में वो तमाम बड़े फिल्मी सितारों का इंटरव्यू किया करती थीं. उनके इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, जिस वजह से ये शो तो हिट हुआ ही था साथ ही तबस्सुम को काफी पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई थी.
तबस्सु (Tabassum) ने अपने फिल्मी करियर में ‘गंवार’, ‘हीर रांझा’ ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘शादी के बाद’ और ‘अली बाबा 40 चोर’ जैसी एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्मों में काम किया था.