0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

डिजिटल भारत I सिविल लाईन अंतर्गत आरक्षक/प्रधान आरक्षक के लिये 10 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से सर्वसुविधायुक्त बनाये गये 56 आवासगृहों का मान्नीय विधायक विधानसभा क्षेत्र कैंट अशोक रोहाणी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) , पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया लोकार्पण

       आज दिनॉक 24-02-2023 को प्रातः 10 बजे मान्नीय विधायक विधानसभा क्षेत्र कैंट अशोक   रोहाणी जी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर  उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.सिंह परिहार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिध्दार्थ बहुगुणा (भापुसे), की गरिमामयी उपस्थिति में थाना सिविल लाईन अंतर्गत नव निर्मित आरक्षक/प्रधान आरक्षक आवास गृह का लोकार्पण किया गया।
           मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्रीसुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि  मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना (तृतीय चरण) के अंतर्गत आरक्षक/प्रधान आरक्षक के लिये 10 करोड़ 16 लाख की लागत से कुल 56 आवास गृह, बहुमंजिला  (पर्किंग + 7 फ्लोर)  सिविल लाईन जबलपुर का निर्माण कार्य म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा करवाया गया है।

         आरक्षक आवासगृहों में एक लिविंगरूम, दो बैडरूम, किचिन, टायलेट, वाश एरिया एवं बालकनी इत्यादी का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक आवासगृह का क्षेत्रफल 700 वर्गफीट है। बाहृय विकास कार्यों में सीमेंट कांक्रीट सड़क, प्रवेश द्वार, सम्पवेल, सीवर लाईन, एस.टी.पी., लेण्ड स्कैपिंग, पार्किंग, बाह्य जल प्रदाय, बाह्य विधुतीकरण, सी.सी.टी.व्ही कैमरा, 2 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फायटिंग, फायर अलार्म, इत्यादि का प्रावधान है।   भवनों में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अनुमोदित उच्च ब्रांड्स की सामाग्री लगवाते हुये उच्च स्पेसफिकन एवं गुणवत्ता से निर्माण किया गया है। 

           पुलिस विभाग के आरक्षक/प्रधान आरक्षक एवं अन्य कर्मचारी एक सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में निवास करेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता मे और वृद्धि होगी।

निर्माण कार्य संविदाकार मेसर्स एस.के.बी. प्रोजेक्टर (इंडिया) प्राईवेट इंडिया लिमिटेड जबलपुर द्वारा किया गया है।

           उक्त आवासीय परिसर का नाम कोरोना काल मे शहीद हुये निरीक्षक स्व.  गोपाल सिंह जगेत के नाम पर ’’ शहीद स्व. गोपाल जगेत परिसर’’ रखने का निर्णय लिया गया है।

           लोकार्पण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)  संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  शिवेश बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कैंट  अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अधारताल  शैलेश मिश्रा तथा मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें