0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

           डिजिटल भारत I पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में   क्राईम ब्रांच  एवं थाना गोराबाजार  की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                    थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनॉक 24-9-21  की रात में क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आपे आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 में मण्डला रोड से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार मण्डला रोड राहुल टाउनशिप गेट के सामने मेन रोड पर दबिश दी गयी जहॉ मण्डला तरफ से मुखबिर के बताये नम्बर का आटो आते दिखा, जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रोहित उर्फ बिल्ली साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला कांचघर बताया, आटो को चैक करने पर ड्राईवर सीट के नीेचे बनी पेटी के अंदर मैकडावल के 138 पाव, बाम्बे विस्की के 148 पाव, गोवा विस्की के 48 पाव रखी मिली ।  उक्त शराब अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर 334 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 57 हजार 910 रूपये की मय आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 के जप्त करते हुये आटो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है। 

 उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर,  आरक्षक खुमान सिंह, शैलेन्द्र कौरव तथा थाना गोराबाजार के प्रधान आरक्षक महेन्द्र मिश्रा, आरक्षक विनय खुरसैल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें