डिजिटल भारत l थाना ओमती – अपराध 148/2023 धारा 392 भादवि तथा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि
नाम पता गिरफ्तार आरोपी :–
1-सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल
2-अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल,
3-फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल
जप्ती – छीने/चुराये हुये 8 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त
थाना ओमती में दिनांक 13-3-23 की रात लगभग 00-15 बजे मोहित खत्री उम्र 23 वर्ष निवासी स्नैह विहार नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 12-3-23 की रात लगभग 10 बजे अपने घर से पैदल शास्त्री ब्रिज तरफ अपनी मंगेतर से मोबाइल पर बात करते जा रहा था 5 मिनिट बाद जैसे ही वह स्नेह विहार के आगे निकला उसी समय अचानक एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के पीेछे से आये और बीच में बैठे लड़के ने उसका रियलमी 7 प्रो कम्पनी का मोबाइल उसके हाथ से तथा पीेछे बैठे लड़के ने उसके गले से सोने की चैन वजनी लगभग 1 तोला की झपट्टा मारकर छीन लिये और शास्त्री ब्रिज की तरफ भाग गये। तीनों लड़के मटमेले रंग के कपड़े पहने थे एवं सावले थे तीनों की उम्र लगभग 22 से 30 वर्ष के बीच होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एंव विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल एवं अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल, तथा फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने लूट करना स्वीकार करते हुये और भी मोबाईल चुराना एवं छीनना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमपी 7353 तथा 7 अन्य मोबाईल 41(1-4)जाफौ/379 भादवि में जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये दिनॉक 16-3-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये छीनी हुई सोने की चेन की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- मोटर सायकिल सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी कर पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री व्ह.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूस्तम, आरक्षक विक्रम, राजेन्द्र, ओमनाथ , एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभात परिहार एवं आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।