0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

ढाका। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। मैच के पहले दिन ही डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के निजत मसूद ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। निजत ने जो किया वह अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार नहीं कर पाए हैं।अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच ढाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी निजत मसूद और करीम जनत ने डेब्यू किया। मसूद डेब्यू कैप मिलने की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। वह बांग्लादेश की पारी का दूसरी ओवर लेकर आए। सामने जाकिर हसन थे। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। अंपायर ने अपील पर आउट नहीं दिया। लेकिन निजत के कहने पर कप्तान ने डीआरएस लिया। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बैट से लगी है। इससे जाकिर को पवेलियन लौटना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें