जबलपुर। आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने तथा उन्हें बुनियादी सुविधाएॅं बेहतर उपलब्ध कराने की दिशा में सभी पार्षदगण एवं अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत संभागीय कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं तथा संभाग स्तर पर नागरिकों के हित में प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रभारी आयुक्त शेर सिंह मीणा के द्वारा संभाग क्रमांक 2 कछपुरा जोन का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने संभाग अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के सम्माननीय पार्षदगणों को उन्होंने आमंत्रित किया और उनकी उपस्थिति में सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर संभाग स्तर के सभी कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने लोककर्म, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को सम्माननीय पार्षदों से समन्वय बनाकर उनको जानकारी देकर तथा उनके द्वारा दिये गए जनहित के सुझाव अनुसार कार्य पूर्ण कराएॅं।
श्री मीणा ने आज समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी बुनियादी कार्यो के लिए आम नागरिकों को यहॉं वहॉं भटकना न पड़े इस बात का सभी अधिकारी विशेष ख्याल रखें और नागरिकों के हित में तथा वार्ड पार्षदों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल विचार करते हुए सभी जनहित के कार्य उच्च गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएॅं ताकि वर्षा ऋतु के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने विशेषकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल वितरण व्यवस्था एवं नाला-नालियों, सड़कों के निर्माण मरम्मत के साथ-साथ संभावित जल प्लावन की समस्याओं का तत्काल समाधान करने अलर्ट मोड में रहने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सम्माननीय मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, सम्माननीय पार्षदगण सर्वश्री लखन प्रजापति, अंशुल राघवेन्द्र, सोनिया रंजीत सिंह, पूजा श्रीराम, अनुराग साहू, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, आर.के. गुप्ता, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, सहायक यंत्री विजय दुबे, रविन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप मरावी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रितेष मसोड़कर आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, आर.पी. मिश्रा, और विद्ययानंद बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह, पी.एन. सनखेरे, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, श्रीमती रचियता अवस्थी, श्रीमती शिवांगी महाजन, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी लगातार संभागों का दौरा किया जा रहा है और आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Read Time:4 Minute, 25 Second