0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

मुंबई । अदा शर्मा इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी विवादित फिल्‍म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा ने शालिनी उन्‍नीकृष्‍णन का लीड रोल प्‍ले किया है। वह इससे पहले टीवी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अपने ताजा इंटरव्‍यू में अदा शर्मा ने कहा है कि अपने अब तक एक्‍ट‍िंग करियर में वह ‘अच्छे और बुरे’ हर तरह के लोगों से मिली हैं। हालांकि, हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक बात जो उन्‍हें सबसे अध‍िक खलती है, वो ये है कि यहां औरत और मर्द में खूब भेदभाव होता है। एक्‍ट्रेस ने बॉलीवुड पर लिंग के आधार पर भेदभाव का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां एक्‍ट्रेसेस को सेट पर बहुत पहले बुला लिया जाता है, जबकि एक्‍टर्स आराम से बाद में पहुंचते हैं।अदा शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो में हालांकि यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्‍हें किसी खास फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में ज्‍यादा मजा आया। वह कहती हैं, ‘मैंने नॉर्थ और साउथ के लोगों के साथ काम किया है। दोनों जगहों पर बहुत अद्भुत लोग भी थे और कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक भी। मुझे एहसास हुआ है कि यदि आपका डायरेक्‍टर अच्छा है, तो चाहे आपकी भाषा कुछ भी हो, सब कुछ बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आपका डायरेक्‍टर बहुत अच्‍छा नहीं है, तो भाषा का यह अंतर अच्छी बात नहीं है।’

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं हर जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों से मिली हूं। लेकिन मेरा मानना है कि बॉलीवुड में एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को एक जैसी फीस की मांग से ज्‍यादा लोगों को पहले इस इंडस्‍ट्री में लैंगिक आधार पर होने वाले भेदभाव पर बात करनी चाहिए।’अदा शर्मा कहती हैं, ‘मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि वो पहले हीरोइन को सेट पर बुलाते हैं और फिर कहते हैं- ठीक है, रुको। इसके बाद जब वो देखते हैं कि सब ठीक है। फिर वो हीरो के मैनेजर को बुलाते हैं और इसके बाद उन्‍हें सेट पर आने के लिए कहते हैं। जबकि हीरोइन पहले से ही वहां है। मैं जेंडर के आधार पर बॉलीवुड में भेदभाव महसूस करती हूं। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।’अदा शर्मा की फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। तीन हफ्तों में इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफि पर 194.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। अपने चौथे वीकेंड में यह फिल्‍म आसानी से 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर लेगी। 15-20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई है। फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह और बाकी टीम के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मुलाकात की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें