डिजिटल भारत I एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल रहती हैं जो इस बात का सबूत हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन और पार्टीज में स्पॉट किया गया है. दोनों की बचपन की दोस्ती का कारण परिवार है. अनन्या के पिता चंकी पांडे और सुहाना के पिता शाहरुखशाहरुख खान 80 के दशक से दोस्त हैं. शाहरुख खान ने चंकी पांडे के प्रति कई बार अच्छी चीजें कहीं और उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख, चंकी के शुक्रगुजार रहे. रहे हैं. चंकी ने ही शाहरुख को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूस कराया था
रियलिटी शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन’ एक बार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. साल 2015 में इसके एंडटीवी पर करीब 20 एपिसोड प्रसारित हुए थे. एक एपिसोड में शाहरुख खान ने चंकी पांडे से जुड़ी एक स्टोरी बताई थी, जिसमें उन्होंने वजह बताई थी कि आखिर क्यों चंकी उनके परिवार के इतने करीब हैं. शाहरुख खान सेल्फमेड सुपरस्टार हैं, लेकिन इन्हें फेम आसानी से नहीं मिला. इन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. चंकी पांडे की ही मदद से शाहरुख खान बॉलीवुड से शाहरुख खान बॉलीवुड की गलियारों में अपना नाम बना पाए हैं.
22 एपिसोड में शाहरुख कहते नजर आए थे कि जब 80 के दशक में वह मुंबई आए तो चंकी पांडे ने उन्हें रहने की जगह दी थी. शुरुआती दिनों में वह उन्हीं के घर पर रहे थे. इंडस्ट्री के दोस्तों से शाहरुख को चंकी ने ही इंट्रोड्यूस कराया था. उस जमाने में चंकी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम थे. इस स्टोरी को बताते हुए शाहरुख खान थोड़े इमोशनल भी होते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वक्त वे जेल में हैं. खान परिवार की ओर से दी गई जमानत की अर्जी को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. जिसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (NCB) की एक टीम गुरुवार दोपहर को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) पहुंची.यही नहीं चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के घर पर भी NCB की एक टीम पहुंची है. NCB ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है