जबलपुर । जबलपुर में एक बार फिर यह गैंग सक्रिय हो गई। 2021 में तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस गैंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाही की थी, जिसके बाद गैंग के अधिकतर सदस्य अंडरग्राउंड हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से “ओन्ली बदमाश राजा” गैंग के सदस्य सड़कों पर उतर कर मारपीट करना शुरू कर दिए हैं। गैंग के सदस्य पहले तो मारपीट करते हैं फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में सेंड करते हैं। हाल ही में इस गैंग के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। बताया जा रहा है गैंग के तीन सरगना है, जिनके नाम सारंग उर्फ संजय अहिरवार, राजा पटेल और इलू तिवारी है।
सारंग बदमाश 4141” गैंग के सदस्य पहले तो किसी के साथ भी मारपीट करना शुरू कर देते है, और फिर इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में वायरल करते है। बताया जाता है कि गैंग के सदस्य शहर में अपनी धाक जमाने और लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा करने के लिए ये काम करते है। गैंग के अधिकतर सदस्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। गैंग के लीडर राजा पटेल, संजय उर्फ सारंग और इलू तिवारी के खिलाफ संजीवनी नगर, धन्वंतरी नगर पुलिस चौकी और गढ़ा में मारपीट के कई मामले दर्ज है।
