0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

जबलपुर। होम्योपैथिक मेडीकल एसो. ऑफ इंडया द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉं. सैम्युअल हैनिमेन की 180वीं प्रणय तिथी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए नगर में श्रंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन किये जाने, होम्योपैथिक चिकित्सकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉं. पी.जे. करंदीकर, डॉं. वी.के. तिवारी, डॉं. किशन कछवाहा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। होम्यो पैथिक, के 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 40 चिकित्यसकों का एक ग्रुप फोटो निकाला गया। कार्यक्रम में प्रान्ताध्यक्ष डॉं. आर.के. चतुर्वेदी, डॉं. एस.सी., डॉं. शिवा सिंह, पंडित डॉं. जी.सी. आत्मा, डॉं. प्रवीण मलहोत्रा, महामंत्री सहित नगर के, ख्यातिलब्ध होम्योपैथ डॉं. एस.एस. बघेल, डॉं. अभय राय, डॉं. वालचन्दन, डॉं. सीताराम केवट, डॉं. आर. सी. गुप्ता, डॉं. व्ही.के. उपाध्याय तथा डॉं. बी.एल. लिट उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें