0 0
Read Time:1 Minute, 22 Second

जयपुर। राजधानी जयपुर में करीब साढ़े तीन दशक बाद जलमानुष यानी ऊदबिलाव की वापसी हुई है. रविवार रात को सूरत जू से ऊदबिलाव का एक जोड़ा जयपुर लाया गया है. जयपुर जू में अंतिम बार 90 के दशक की शुरुआत तक ऊदबिलाव हुआ करते थे. लेकिन उसके बाद से न केवल राजस्थान के सभी जू से नहीं बल्कि सभी जंगल और नदियों से भी ऊदबिलाव खत्म हो गए थे. अब न सिर्फ प्रदेश की चंबल नदी में ऊदबिलाव की वापसी होने लगी है बल्कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी ऊदबिलाव का एक जोड़ा सूरत जू से लाया गया है|

करीब तीन दशक पहले जयपुर के हेरिटेज जू में एक ऊदबिलाव था. जबकि 2008 तक तक प्रदेश से पूरी से लुप्त रहने के बाद इस जीव का मूवमेंट अब चंबल नदी के कोटा और रावतभाटा क्षेत्र के आसपास नजर आने लगा है. ऐसे जयपुर जू में अगर इस जीव को लाने के बाद सफल ब्रीडिंग होती है तो उससे इसे संरक्षण काफी हद तक मदद मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें