नई दिल्ली । पाकिस्तान नेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम उस समय मजाक का पात्र बन गए, जब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें दिए गए एक चेक पर दो अमाउंट लिखे मिले। सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाकर खूब मजे लिए। विवाद बढ़ा तो श्रीलंकाई बोर्ड को अहसास हुआ कि उससे गलती हो गई है। उसने बयान जारी करते हुए बाबर आजम और पाकिस्तान से माफी मांगी है, लेकिन तब तक बाबर आजम की इज्जत का दिवाला निकल चुका था।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने की श्रीलंका को 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हरा दिया। विनिंग टीम को दिए गए प्रेजेंटेशन चेक में श्रीलंका की ओर से बड़ी गलती हुई। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। सऊद शकील को पहली पारी में उनके असाधारण दोहरे शतक और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।