जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित “थर्ड जनरेशन अवार्ड सम्मान समारोह” में उन व्यापारियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय को तीन पीढ़ियों से निरंतर सफलता के साथ चलाया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद आशीष दुबे जी ने किया, जबकि महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नु” की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता संपन्न हुई।
“जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र में सक्रिय उन परिवारों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है, जो एक ही ट्रेड में तीन पीढ़ियों से कार्यरत हैं। यह पहल व्यापारियों के मनोबल को बढ़ाने वाली है। ऐसे रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।-मुख्य अतिथि आशीष दुबे, “जबलपुर चेम्बर द्वारा व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘थर्ड जनरेशन अवार्ड सरेमनी’ का आयोजन एक उत्कृष्ट कार्य है। यह उद्योग और व्यापार को नई ऊर्जा प्रदान करने का प्रयास है। आशा है कि चेम्बर इसी प्रकार व्यापार एवं उद्योग को प्रेरित करता रहेगा।”
स्वागत उद्बोधन में प्रेम दुबे ने कहा कि”लगातार 50 वर्षों से जबलपुर में उद्योग एवं व्यापार को मजबूती देने वाले तीसरी पीढ़ी के व्यापारियों का यह सम्मान समारोह अद्वितीय है।”-“महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नु”
कमल ग्रोवर ने सभी सम्मानित व्यापारियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। सम्मानित व्यापारियों के नाम प्रसन्न कुमार मिनोचा, रफीक इस्माईल, पुरुषोत्तम दास राठौर, संदीप भूरा, अभिषेक ओसवाल, दिनेश कुमार जैन, मिलन कुमार जैन, विकास कुमार जैन, राहुल जैन, शाह आयुष कुमार, परमजीत सिंह छाबड़ा, असगर अली तैय्यब अली सुलेमान, शरद अग्रवाल, मनीष गुप्ता, मयंक अग्रवाल, विशेष जैन, सी. ए. पंखुड़ी, श्रेय अग्रवाल, नरेश कुमार गुप्ता, निशांत शर्मा, क्रतेश मदान, अजीत कुमार सुहांदा, कमलेश सराफ, आयुष गाबा, कमलेश सराफ को पुरुस्कृत किया गया।
यह समारोह व्यापारिक योगदान और परंपरा को आगे बढ़ाने वाले परिवारों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Read Time:3 Minute, 17 Second