धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अर्चिता तिवारी बनीं बैच टॉपर, दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए
डिजिटल भारत I धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में अर्चिता तिवारी को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। विधि में मास्टर्स के अंतर्गत संविधानिक विधि तथा दांडिक विधि विषयों में अर्चिता तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बैच टॉपर का खिताब भी अपने नाम किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें दो गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने श्रीमती तिवारी को उनकी मेहनत, समर्पण और विधिक अध्ययन में उत्कृष्टता के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा, “अर्चिता तिवारी ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि विश्वविद्यालय का गौरव भी बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, और विद्यार्थियों के अलावा श्रीमती तिवारी के परिवारजन भी उपस्थित थे।
अर्चिता तिवारी ने इस अवसर पर अपने शिक्षकों, परिवार और दोस्तों का आभार व्यक्त किया और अपनी सफलता का श्रेय उनकी निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन को दिया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत है और मुझे आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
इस प्रकार, धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का यह प्रथम दीक्षांत समारोह यादगार बन गया, जिसमें अर्चिता तिवारी की उपलब्धियों ने विशेष स्थान पाया।
