0 0
Read Time:9 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत l टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा है। इस साल टी20 विश्व कप के मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्थानों पर खेले जाएंगे। इनमें वेस्टइंडीज के छह और अमेरिका के तीन स्थान हैं। इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने 2022 में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम की नजर दूसरी बार चैंपियन बनने पर है। टीम इंडिया ने 2007 में उद्घाटन संस्करण में यह खिताब अपने नाम किया था। इसके 17 साल बीत गए, लेकिन टीम एक भी बार टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई। हालांकि, 2014 में भारतीय टीम फाइनल में और 2016-2022 में सेमीफाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं। तीन चरण में होगा टूर्नामेंट
लीग स्टेजः 1-18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी।
सुपर-8: 19-24 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें यहां भाग लेंगी। कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। यहां से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी।
नॉकआउटः सुपर-8 में बेहतर खेल दिखाने वाली सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।टी20 विश्व कप का आयोजन कब से कब तक होगा?
टी20 विश्व कप का आयोजन दो जून (भारतीय समयानुसार) से लेकर 29 जून तक होगा।

टी20 विश्व कप में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
टी20 विश्व कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं। मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड, कनाडा, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया की टीमें हिस्सा ले रहा है।

टी20 विश्व कप का फॉर्मेट क्या है?
पहले दौर में 20 टीमें पांच-पांच टीमों के ग्रुप में मैच खेलेंगी। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है।
हर एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी।
सुपर-8 राउंड में आठ टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
सुपर-8 राउंड में हर एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
दो सेमीफाइनल के विजेता 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भिड़ेंगे।भारत का पहला मैच कब और किससे है?
भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।भारत का पहला मैच कब और किससे है?
भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
पुरुष T20 विश्व कप 2024 शेड्यूल
तारीख
मैच
वेन्यू
1 जून 2024
यूएसए बनाम कनाडा
डलास
2 जून 2024
वेस्ट इंडीज़ बनाम पापुआ न्यू गिनी
गुयाना
2 जून 2024
नामीबिया बनाम ओमान
बारबाडोस
3 जून 2024
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
न्यूयॉर्क
3 जून 2024
अफगानिस्तान बनाम युगांडा
गुयाना
4 जून 2024
इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड
बारबाडोस
4 जून 2024
नीदरलैंड बनाम नेपाल
डलास
5 जून 2024
भारत बनाम आयरलैंड
न्यूयॉर्क
5 जून 2024
पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा
गुयाना
5 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान
बारबाडोस
6 जून 2024
यूएसए बनाम पाकिस्तान
डलास
6 जून 2024
नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड
बारबाडोस
7 जून 2024
कनाडा बनाम आयरलैंड
न्यूयॉर्क
7 जून 2024
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
गुयाना
7 जून 2024
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
डलास
8 जून 2024
नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
न्यूयॉर्क
8 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
बारबाडोस
8 जून 2024
वेस्ट इंडीज़ बनाम युगांडा
गुयाना
9 जून 2024
भारत बनाम पाकिस्तान
न्यूयॉर्क
9 जून 2024
ओमान बनाम स्कॉटलैंड
एंटीगुआ
10 जून 2024
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
न्यूयॉर्क
11 जून 2024
पाकिस्तान बनाम कनाडा
न्यूयॉर्क
11 जून 2024
श्रीलंका बनाम नेपाल
फ्लोरिडा
11 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया
एंटीगुआ
12 जून 2024
यूएसए बनाम भारत
न्यूयॉर्क
12 जून 2024
वेस्ट इंडीज़ बनाम न्यूज़ीलैंड
त्रिनिदाद
13 जून 2024
इंग्लैंड बनाम ओमान
एंटीगुआ
13 जून 2024
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड
सेंट विंसेंट
13 जून 2024
अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी
त्रिनिदाद
14 जून 2024
यूएसए बनाम आयरलैंड
फ्लोरिडा
14 जून 2024
दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल
सेंट विंसेंट
14 जून 2024
न्यूज़ीलैंड बनाम युगांडा
त्रिनिदाद
15 जून 2024
भारत बनाम कनाडा
फ्लोरिडा
15 जून 2024
नामीबिया बनाम इंग्लैंड
एंटीगुआ
15 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड
सेंट लूसिया
16 जून 2024
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड
फ्लोरिडा
16 जून 2024
बांग्लादेश बनाम नेपाल
सेंट विंसेंट
16 जून 2024
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड
सेंट लूसिया
17 जून 2024
न्यूज़ीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी
त्रिनिदाद
17 जून 2024
वेस्ट इंडीज बनाम अफगानिस्तान
सेंट लूसिया
19 जून 2024
ए2 बनाम डी1
एंटीगुआ
19 जून 2024
बी1 बनाम सी2
सेंट लूसिया
20 जून 2024
सी1 बनाम ए1
बारबाडोस
20 जून 2024
बी2 बनाम डी2
एंटीगुआ
21 जून 2024
बी1 बनाम डी1
सेंट लूसिया
21 जून 2024
ए2 बनाम सी2
बारबाडोस
22 जून 2024
ए1 बनाम डी2
एंटीगुआ
22 जून 2024
सी1 बनाम बी2
सेंट विंसेंट
23 जून 2024
ए2 बनाम बी1
बारबाडोस
23 जून 2024
सी2 बनाम डी1
एंटीगुआ
24 जून 2024
बी2 बनाम ए1
सेंट लूसिया
24 जून 2024
सी1 बनाम डी2
सेंट विंसेंट
26 जून 2024
सेमी फाइनल-1
गुयाना
27 जून 2024
सेमी फाइनल-2
त्रिनिदाद
29 जून 2024
फाइनल
बारबाडोस

आईसीसी ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 का लोगो लांच कर दिया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के बेसिक थीम को शामिल किया गया है. लोगो में बल्ले, गेंद और ऊर्जा का रचनात्मक मिश्रण है. इसके साथ ही बांग्लादेश में आयोजित होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का भी लोगो लांच किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें