0 0
Read Time:5 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत l केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज रविवार को भी शहर में दो
स्थानों बादशाह हलवाई मंदिर एवं रजक धर्मशाला के पास शिविर आयोजित किये गये। यात्रा के तहत बादशाह
हलवाई मंदिर में आयोजित शिविर में जहां विधायक राकेश सिंह भी शामिल हुए, वहीं कांचघर के पास स्थित रजक
धर्मशाला में आयोजित शिविर में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर मौजूद रहे और कई हितग्राहियों को शासन की जन कल्याण की योजनाओं का लाभ अपनी उपस्थिति में दिलाया।
बादशाह हलवाई मंदिर के शिविर में विधायक राकेश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शासन की
योजनाओं से कोई पात्र वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों को लाभांवित करने की
सोच के साथ योजनायें संचालित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के अभूतपूर्व कार्य भी
हुये हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने तथा नवाचारी
योजनाओं से देश मे हुये विकास की जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
शासन की कोई भी योजना हो हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति शिविर से
निराश होकर न लौटे और उन्हें कोई भी असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। इस अवसर
पर उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने तथा देश की संस्कृति,
गौरव और अखंडता को बनाये का संकल्प दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर में रविवार को आयोजित किये गये दोनों शिविरों में बड़ी
संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों और हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने
अपना पंजीयन कराया । कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण भी किया गया
। शिविरों में जहाँ प्रचार रथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों का पंजीयन किया
गया। शिविरों में कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था
पेंशन योजना तथा बैंकों से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री
जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टालों पर
इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के
हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये
गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया
गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त
कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।

शिविरों में पार्षद मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, राजकुमार पटैल, अविनाश चमकेल,
वर्षा मुकेश बिरहा, नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं श्रीमती अंजू सिंह, कार्यपालन यंत्री कमलेश
श्रीवास्तव, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप राठौर भी उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें