0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत l देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राजघाट में श्रद्धांजलि दी। गांधी परिवार सहित अन्य नेता भी आज राजघाट पहुंचेंगे।

पूरा देश दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दे रहा है। दिल्‍ली में राजघाट और विजय घाट पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने नामी हस्तियां पहुंच रही हैं l 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्‍म हुआ था। दक्षिण अफ्रीका से 1915 में भारत लौटे गांधी ने स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व किया। गांधी के जन्मदिन को देश अब राष्‍ट्रीय पर्व के रूप में मनाता है। वहीं, सादगी और ईमानदारी की मिसाल कहे जाने वाले शास्त्री जी का जन्‍म 2 अक्टूबर 1904 को बिहार के मुगलसराय में हुआ। वह जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने। गांधी-शास्त्री जयंती 2023 से जुड़ा हर अपडेट देखिए।

बापू के सपनों को पूरा करने की कोशिश करते रहेंगे- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘गांधी जयंती के अहम अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. समय परे उनकी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशनी से भरती रहेंगी. महात्मा गांधी का प्रभाव न केवल वैश्विक है, बल्कि पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की ओर प्रेरित करने वाला है. हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार हर युवा में हमेशा एकता और सामंजस्य का संचार करते रहें.’

चुनौती भरे वक्त में पूर्व PM शास्त्री ने किया देश का नेतृत्व- PM
महात्मा गांधी के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. प्रधानमंत्री मोदी ने विजय घाट में शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विजय घाट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को श्रद्धासमुन अर्पित किए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें