0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

इंदौर एमपी में भले ही मानसून सुस्त है, लेकिन शहर में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह है यूपी के उत्तर-पूर्वी इलाके में बारिश का सिस्टम है और पाकिस्तान की ऊपरी हवा में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान की ऊपरी हवा में भी चक्रवात है। यूपी से होकर जा रही मानसून द्रोणिका के चलते प्रदेश में बरसात को दौर शुरू हो गया।

यूपी में बने मानसूनी सिस्टम के चलते पूरे प्रदेश में आज कहीं हल्की, कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होगी। वहीं, शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह से पश्चिमी हवाएं 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही है।

इंदौर में रिमझिम बारिश जारी

इंदौर में पिछले 10 दिनों से रात का तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच है। वहीं, दिन का तापमान 29 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। यानी मौसम सुकून भरा है। अगले तीन दिन भी हालात ऐसे ही रहने के आसार हैं। आज से पूरे प्रदेश में नमी के बादल छाए रहेंगे कहीं फुहार तो कहीं बौछार गिरेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?