समरसता यात्रा ने घोल दी कड़वाहट
0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। सभी बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ पीएम मोदी ही कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने सागर जिले के बड़तूमा में रविदास मंदिर की आधारशिला रखी है। इस मंदिर के जरिए बीजेपी की नजर प्लान-55 पर है। इसके लिए बीजेपी ने 5 गेमचेंजर तैयारियां की है।

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आदिवासी और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ था। इसकी वजह से पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी थी। यही वजह है कि पार्टी इस बार जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में जुट गई है। एमपी में अनूसूचित जाति की 35 सीटें रिजर्व हैं। इसके साथ ही कुछ सीटों पर जीत और हार इनकी वजह से ही तय होती हैं। कुल मिलाकर 55 ऐसी सीटें हैं, जहां इनका प्रभाव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें