जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गोदाम से सरकारी मूंग गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सरकार ने 8 हजार क्विंटल मूंग खरीदी थी। इसकी मार्केट में कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इस 8000 क्विंटल मूंग को एक गोदाम में रखा गया था। गुरुवार को जब अधिकारी गोदाम पहुंचे तो मूंग गायब मिली। इस घटना के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। साथ ही गोदाम मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए सिहोरा के उप-मंडल अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मझौली पुलिस थाना क्षेत्र के तियासिया गांव में सियाराम गोदाम हैं।
इस बीच गोदाम पर मूंग खरीद को लेकर अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची। इन शिकायतों के बीच बुधवार को अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान गोदाम में केवल 32,223 क्विंटल मूंग पायी गई, जो मूल रूप से खरीदी गई मात्रा की तुलना में लगभग 8000 क्विंटल कम थी। गोदाम से गायब हुई 8 हजार क्विंटल मूंग की अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।