नई दिल्ली । आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के शेड्यूल को एक बार फिर से बदला गया है। 10 वेन्यू पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के कुल 9 मैचों में बदलाव किया है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। विश्व कप का यह ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। वहीं 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी। इसके अलावा 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होगी जबकि 19 नवंबर का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस मैदान पर तीसरा मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप के कुल पांच मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को होगा। वहीं 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच है। वहीं 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर है। इसके अलावा 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी।