0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

बांसवाड़ा । कांग्रेस सांसद बुधवार 9 अगस्त को राजस्थान दौर पर आ रहे हैं। वे बांसवाड़ा के मानगढ़़ में कांग्रेस की सभा में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त को राष्ट्रीय आदिवासी दिवस है। इस मौके पर राहुल गांधी आदिवासियों के बीच रहेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे वे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बाद में दोपहर करीब 1 बजे वे मानगढ़़ पहुंचेंगे। पहले मानगढ़़ धाम में दर्शन करेंगे और बाद में कांग्रेस की सभा में शामिल होंगे।

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में राहुल गांधी आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी क्षेत्र में दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी वोटर्स को साधने की पूरी कोशिश करेंगे। दक्षिण राजस्थान के चार जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर राहुल गांधी की इस सभा का सीधा प्रभाव माना जा रहा है। साथ ही बारां और झालावाड़ के साथ मध्यप्रदेश की 15 विधानसभा सीटों पर भी असर हो सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें