सागर । सागर शनिवार को महार रेजिमेंट केंद्र, सागर में अग्निवीरों की प्रथम टोली के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। यह आयोजन अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए ऐतिहासिक है। 31 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग अलग इकाईयों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए शामिल होगा। इसमें कुल 567 अग्निवीर महार रेजिमेंट के प्रसिद्ध अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड के द्वार से सफलतापूर्वक गुजरे।
पासिंग आउट परेड में पहुंचे सेना के अधिकारियों ने युवा अग्निवीरों को उच्च गुणवता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महार रेजिमेंट के सभी अनुदेशको तथा स्टाफ की सराहना की। कई अग्निवीरों के माता-पिता भी केंद्र की इस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। पासिंग आउट परेड में अपने बेटे को देख, उन्हें उनकी उपलब्धियों पर गर्व था।
