0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
जबलपुर । जबलपुर शहर के विजय नगर स्थाने के अंतर्गत आने वाली एग्जॉटिका सोसाइटी में शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक परिवार का चिराग कुछ ही मिनटों में काल के मुंह में समा गया। मासूम की मौत पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने सोसाइटी के एक व्यक्ति हर्ष पांडे सहित दो अन्य लोगों को दोषी पाया।
दरअसल 24 जुलाई की शाम कौशल्या एग्जॉटिका सोसाइटी में रहने वाले हर्ष पांडे ने भंडारा रखा हुआ था। इलेक्ट्रिक वर्क और हैलोजन लाइट के कनेक्शन के लिए दो इलेक्ट्रीशियन को बुलाया था। प्रोग्राम के लिए उन्होंने मंदिर परिसर के आस पास लाइटिंग वर्क किया। इस दौरान उन्होंने एक तार गलत जोड़ दी। उनके गलत वायरिंग करने के चलते मंदिर ग्रिल में करंट फैल गया। इसका शिकार एक 13 साल का मासूम ऋषित पटेल हो गया। करंट लगने से उसकी जान चली गई।