संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में हजरतनगर गढ़ी गांव में रेलवे ट्रैक से अलम का जुलूस निकालते समय अलम ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी (ओएचई) की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। अलम बारिश में भीगे हुए थे। अलम के जुलूस में करंट दौड़ने से हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को गांव हजरतनगर गढ़ी के निजी चिकित्सक से उपचार कराया। दो की हालत गंभीर होने पर संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हजरत नगर गढ़ी में 8वीं मोहर्रम के जुलूस में शामिल 4 अलमदार रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अलम पर उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गए। बताते हैं कि संभल के हजरत नगर गढ़ी में आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की तादाद में अलमदार शामिल थे। दोपहर बाद अलीनगर के अलमदार भी हजरत नगर गढ़ी के आलम के जुलूस में शामिल हो गए। उनके स्वागत के लिए कुछ अलमदार उनको लेने सिरसी बिलारी मार्ग पर पहुंच गए, जहां से उनको वापस जुलूस में लेकर आ रहे थे।