चंडीगढ़ । एक दशक से भी पुराने गीतिका शर्मा सुसाइड केस में राउज एवेन्यू की एक सेशन कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने गीतिका सुसाइड केस के मुख्य आरोपी गोपाल कांडा को बरी कर दिया है। 2012 के इस केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा आरोपी थे। राउज एवेन्यू की एक सेशन कोर्ट ने 1 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 20 जुलाई को जजमेंट आना था, पर तब तक फैसला छप कर तैयार नहीं हो सका। इस कारण से स्पेशल जज विकास ढुल ने फैसले की घोषणा 25 जुलाई तक के लिए टाल दी थी। आज इस केस पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
गीतिका ने जिस दिन सुसाइड किया पलिस ने उसी दिन गोपाल कांडा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस की तरफ से इस मामले में शुरुआत में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला ही गोपाल कांडा पर दर्ज किया गया था, लेकिन गीतिका के सुसाइड नोट को देखने के बाद उनके खिलाफ अलग-अलग धाराएं लगाई गई।