0
0
Read Time:1 Minute, 24 Second
उज्जैन । एमपी के उज्जैन जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात से शुरु हुई भारी बारिश का पानी महाकाल मंदिर तक पहुंच गया। महाकाल मंदिर में स्थिति गणेश और नंदी मंडपम तक बारिश का पानी आने से श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। शहर के कई इलाके में हुई तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्रावइवेट स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।
पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है।