नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो कमाल किया ही है। लेकिन अब उनका बल्ला भी बोल रहा है। वहीं अगर उनसे कोई पूछेगा कि उन्हें किस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना अधिक पसंद है। तो वह शायद वेस्टइंडीज का नाम लें। कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन अन्ना का बल्ला आग उगलता है। वह वेस्टइंडीज टीम की ऐसी पिटाई करते हैं कि जैसे उनके लिए कुछ मजाक हो।
रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अब तक खेले गई 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं और हाल ही में अभी खेले जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 56 रन की पारी में 8 चौके लगाए हैं। अब यह कहना गलत होगा कि अश्विन सिर्फ एक गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित कर चुके हैं। वह टेस्ट में तो टीम इंडिया के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में ही खेलते हैं।