0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सतना । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मीटिंग ले रहे थे। जीतू पटवारी के सामने ही टिकट को लेकर महिला नेत्रियों ने तेवर दिखाए तो वहां माहौल गरम हो गया। महिला नेत्रियों ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी। इस दौरान मंच के नीचे बैठे कुछ कार्यकर्ता भी गरम हो गए। एक बुजुर्ग कार्यकर्ता गुस्से में मंच की तरफ बढ़ने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें संभाला।

दरअसल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रश्मि सिंह और जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने टिकट न मिलने पर मंच से पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। दोनों नेत्रियों का आरोप है कि नागौद सीट पर 25 सालों से एक ही व्यक्ति को टिकट देकर कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपराध किया जा रहा है। फिर से उसी व्यक्ति को टिकट दी गई तो पराजय सुनिश्चित है। रश्मि सिंह, संध्या कुशवाहा और यादवेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा रोते हुए कार्यक्रम छोड़कर चली गईं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें