0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, दोनों ने शतक ठोके। इनकी शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। यशस्वी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 36 रन पर नाबाद हैं। खैर, एक ही पारी में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह भारत की छठी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने विदेश में एक ही पारी में शतक ठोके हैं।

इस लिस्ट में पहली जोड़ी के तौर पर नाम आता है विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली। इस जोड़ी ने 1935 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोके थे। विजय मर्चेंट ने 114 रन ठोके थे, जबकि मुश्ताक ने 112 रनों की पारी खेली थी।महान सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जड़े थे। 1985-86 में गावस्कर ने 172 रनों की पारी खेली थी, जबकि श्रीकांत ने 116 रन ठोके थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?