0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

मुंबई । एक्टर और सिंगर से पहले हार्डी संधु एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंडिया अंडर 19 के साथ-साथ रणजी भी खेला है। हालांकि उनको मेजर इंजरी के कारण इस फील्ड को छोड़ना पड़ा। वह आज भी इसे मिस करते हैं। फिलहाल उनका नया गाना आया है, जिसका नाम ‘साइको’ है। ये गाना रोमांटिक जोन में है। यह गाना मेरे पिछले गानों से काफी अलहदा है। यह संगीत, बोल और फिल्मांकन हर हिसाब से अलग है। इस गाने का जोन थोड़ा रोमांटिक है और हिपहॉप भी है। आज तक मैंने इस जोन को टच भी नहीं किया था। मेरी अल्बम में चार और गाने हैं, मगर मैं इसे विडियो के रूप में पेश करना चाहता था। आम तौर पर जब मैं अपना कोई नया गाना बनाता हूं, तो दूसरों के गाने ज्यादा नहीं सुनता, ताकि उनसे प्रभावित न होऊं। जब मैं विडियो करता हूं, तो उसमें अपने किरदार के लुक पर काफी काम करता हूं। साइको गाने में मैंने अपना साइको टाइप लुक रखा है।

मैं दूसरी बार एल्बो की इंजरी से गुजरा, तो मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? पिछले दस साल से मैंने एक ही चीज की थी, मुझे उसके अलावा और कुछ आता भी नहीं था। तब डॉक्टर का भी इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रकचर नहीं था। मैं अच्छे डॉक्टर को दिखाने स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया। ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान गुजारे के लिए मैंने 11 महीने तक टैक्सी चलाई। अक्सर मैं टैक्सी में गुनगुनाया करता था। गाने के दौरान मुझे अहसास हुआ कि मैं गाने में कोशिश कर सकता हूं। बहरहाल ऑस्ट्रेलिया से जब मैं वापिस आया, तो पहली चीज मैंने क्रिकेट ही खेलने की कोशिश की। श्रीलंका के फिजियो टीम के डॉक्टर ने मुझे दो इंजेक्शन दिए और मैं दोबारा खेलने लगा। मैं एक बार फिर रणजी टीम में आ गया। मगर फिर सेम इंजरी का शिकार हो गया। मैं गहरे डिप्रेशन में था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें