0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

जबलपुर-पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना ओमती, लार्डगंज, कैंट क्षेत्र का भ्रमण कर गणेश पण्डालों का जायजा लेते हुये समिति के सदस्यों से की चर्चा तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देशपुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एंव थाना प्रभारियों को गणेश पर्व को ध्यान में रखते हुये पूर्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान में गणेश प्रतिमा रखने वालों से चर्चा कर शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन से अवगत कराते हुये निर्देशों को कड़ाई से पालन कराने तथा पण्डाल में रजिस्टर रखवाते हुये समय समय पर चैक कर हस्ताक्षर करने एवं पण्डाल में समिति के 2 सदस्य 24 घंटे राउड द क्लाक उपस्थित रहे सुनिश्चित कराने हेतु आदेशित किया गया है। दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है कि नहीं आज दिनॉक 13-9-21 को रात 8-30 बजे थाना ओमती मे बडी ओमती होते हुये, थाना लार्डगंज में मालवीय चौक, गढा फाटक, आगाचौक होते हुये थाना कैंट क्षेत्र में गली न. 1, 7, 9, 10 तथा पीपल चौक एवं आजाद चौक का भ्रमण करते हुए जायजा लिया एवं पण्डाल मे उपस्थित समिति के सदस्यों से प्रतिमाओं की देखरेख एवं पण्डाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने तथा श्रद्धालुओं एक स्थान पर अधिक संख्या मे उपस्थित न हों इस हेतु वालेंटियर्स तैनात करने की सलाह दी, साथ ही चर्चा करते हुये शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन का पालन हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही आपने पण्डाल में रखे रजिस्ट्रर चैक किये, एवं रखे गये रजिस्टर में चैकिंग नोट लेख करते हुये स्वयं हस्ताक्षर भी किये। भ्रमण के दौरान मालवीय चौक पर थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, टूआईसी लार्डगंज तथा कैंट में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी हमराह बल के उपस्थित थे। आपने उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों की हौसला अफजाई की एवं कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी डयूूटी कर रहे हैं, डयूटी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें। आपको या आपके परिवार को कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो निःसंकोच मुझे बतायें, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें