जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है। गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में जमकर हड़कम्प मच गया है। जयपुर के एक होटल में रविवार को हुई 1 घंटे से अधिक लंबी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में नई बहस तेज हो गई है। वहीं इस मुलाकात के बाद कई राजनीतिक कयास शुरू हो चुके हैं। सियासी जानकारों की मानें तो, इस मुलाकात के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा ओवैसी की पार्टी ज्वाॅइन कर सकते हैं।
औवेसी से मुलाकात के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयानों को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा अटकलें उनके ओवैसी की पार्टी ज्वाॅइन करने की सामने आ रही हैं। इसे लेकर यह चर्चा काफी तेज है। वहीं गुढ़ा ने अपनी बातों में यह साफ कर किया कि यह दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। इसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। इसको लेकर यही माना जा रहा है कि राजेंद्र सिंह ओवैसी की पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। बता दाँ कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पायलट की सभा के दौरान यह तक कह दिया कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।