भोपाल । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे हैं। भोपाल स्टेट हैंगर में बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया है। इसके बाद जेपी नड्डा पार्टी के कार्यक्रम में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहुंचे। वहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने जमकर कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मोदी के नेतृत्व में देश का मान और सम्मान बढ़ा, आज दुनिया को भारत से सबसे अधिक उम्मीद है। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोग पढ़ते-लिखते नहीं हैं। इसलिए ऐसी बातें करते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते आसमान छू रहे हैं। मिस्र ने अपना सर्वोच्च सम्मान देकर पीएम मोदी को सम्मानित किया है। आज हमारी विचारधारा को मजबूत करने, भारत को शक्तिशाली बनाने, देश को विकसित भारत बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता की अहम भूमिका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की गरीबी पिछले नौ सालों में 22 प्रतिशत से कम होकर 10 प्रतिशत रह गई है। भारत की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के लोग जो पढ़ते-लिखते कम हैं। इनको मालूम नहीं है कि मॉडर्न स्ट्रेट की रिपोर्ट बताती है कि आज सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था भारत की है। अमेरिका की विकास दर 7.9 पर है। जबकि भारत 8.10 प्रतिशत से आगे बढ़ गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का मान और सम्मान बढ़ा है। आज दुनिया को भारत से सबसे अधिक उम्मीद है।उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मेरा बूथ, सबसे मजबूत के तहत करोड़ों कार्यकर्ताओं का डिजिटली मार्गदर्शन करेंगे। देश के 10 लाख बूथ पर टेलीविजन, लैपटॉप, फेसबुक के माध्यम से बूथ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद से जुडेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में तीन हजार बूथ के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे, प्रश्न भी पूछेंगे और जवाब भी देंगे।