नई दिल्ली । फुटबॉल के बाद अगर किसी खेल को दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्यार मिलता है तो वह क्रिकेट है। फैंस हमेशा अपने पसंदीदा प्लेयर्स की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स लंबे अरसे से बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेट करते और फिर शादी रचाते आए हैं, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में घरेलू महिला क्रिकेटर को अपनी जीवनसंगिनी चुना। दुनिया भर में चुनिंदा प्लेयर्स ही ऐसे हैं, जिनकी पत्नी भी क्रिकेटर ही हैं। चलिए ऐसे प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गाई डी अल्विस ने श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर रसांजलि सिल्वा से शादी की। गाई और रसांजलि दोनों ने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।
2014 में जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डोनाल्ड तिरिपानो इस वक्त टीम के टॉप बोलर्स में से एक हैं। तिरिपानो ने जिम्बाब्वे महिला टीम की पूर्व कप्तान चिपो मुगेरी से शादी की है। एलिसा हीली के पिता ग्रेग हीली ने शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और उनके चाचा महान ऑस्ट्रेलियाई कीपर इयान हीली हैं। मिचेल स्टार्क और एलिसा दोनों ही इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम की जान हैं। इस सूची में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाला अगला जोड़ा इंग्लैंड से है। 1968 में इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट खेलने वाले रोजर प्राइडॉक्स ने महिला टीम की खिलाड़ी रूथ वेस्टब्रुक से शादी की, जो खुद टेस्ट प्लेयर थीं।
आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की बल्लेबाजी के बैकबोन बनने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की घरेलू क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की। रुतुराज और उत्कर्षा दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दुनिया ने पहली बार उत्कर्षा को आईपीएल 2023 फाइनल के बाद देखा था।