Read Time:58 Second
नई दिल्ली । विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के आज 12 साल पूरे हो गए, उन्होंने 20 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला मैच खेला था। तब से लेकर अब तक यानी 12 साल में उन्होंने बतौर प्लेयर, कप्तान और फिर बल्लेबाज सफलता के झंडे गाड़े। अपनी कप्तानी में टीम को विदेशों में कई अहम टेस्ट सीरीज जिताई। टेस्ट डेब्यू के बाद से वह सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, दोहरे शतक बनाने वाले प्लेयर हैं। पहले मैच की पहली पारी में कोहली ने चार और 15 रन बनाए थे।
- मैच- 68
- जीत- 40
- हार- 17
- विनिंग %- 58.82
- टेस्ट गदा – 5
- रन – 5864
- एवरेज – 54.8
- 100s/200s – 20/7
